ICC ने विंडीज टीम पर लगाया मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना; जानें वजह

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2020 - 04:12 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : विंडीज की टीम श्रीलंका के दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। सीरीज के पहले वनडे मैच को श्रीलंकाई टीम ने आखिरी ओवर मेें एक विकेट से मैच जीत लिया। इस हार के साथ ही विंडीज टीम पर आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के कारण मैच जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना विंडीज टीम पर मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने लगाया।

PunjabKesari

दरअसल पहले वनडे मैच में विंडीज टीम ने मैच को दौरान धीमी गति से ओवर फेंके और आईसीसी के समय मुताबिक 2 ओवर पीछे चल रही थी। जिस कारण आईसीसी ने विंडीज टीम पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। विंडीज टीम के कप्तान कॉयरन पोलार्ड ने भी आईसीसी के इस फैसले को मान लिया है। 

PunjabKesari

गौर हो कि पहले बल्लेबाजी के लिए आई विंडीज टीम के सलामी बल्लेबाज शाई होप की शतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका सामने 290 रन का लक्ष्य रखा। जिसे श्रीलंकाई टीम ने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया और एक विकेट से मैच को जीत लिया। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले हसरंगा को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News