ICC मीडिया अधिकार : वैश्विक संस्था ने 711 मैच के लिए 3 पैकेज निकाले

punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2022 - 11:10 PM (IST)

दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी अगले 8 साल के चक्र (2024 से शुरू होकर) के लिए अपने वैश्विक टूर्नामेंट के लिए 711 मैच के लिए मीडिया अधिकार निविदा बेचने की प्रक्रिया 20 जून से शुरू करेगा। पैकेज में महिलाओं का अंडर-19 टी20 विश्व कप भी शामिल है। बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट बोर्ड के विपरीत आईसीसी पारंपरिक सीलबंद प्रक्रिया अपनाएगा जिसमें पुरूष और महिला मैचों के लिए अलग-अलग बोली लगाई जाएंगी। 

भारतीय बोर्ड ने तीन दिन ई-नीलामी के जरिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मीडिया अधिकार रिकॉर्ड 48,390 करोड़ रुपए में बेचे। आईसीसी ने पुरूषों और महिलाओं के लिए तीन विशेष पैकेज निकाले हैं, जिसमें दोनों के लिए पैकेज ए में टीवी अधिकार, बी में डिजिटल अधिकार और सी में टीवी और डिजिटल दोनों को रखा गया है। पुरूषों के वर्ग में 4 और 8 साल के लिए अधिकार हासिल किए जा सकते हैं। महिलाओं के लिए केवल चार साल के समय के अधिकार हासिल किए जा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News