ICC Rankings : सूर्यकुमार यादव टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 04:38 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को जारी ताजा आईसीसी टी2ओ रैंकिंग में करियर के उच्च रेटिंग अंकों के साथ नंबर एक स्थान बरकरार रखा है। रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की चल रही श्रृंखला के पहले मैच के दौरान 47 रनों की तेज पारी खेलने के बाद सूर्यकुमार के 910 अंक है और बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर बढ़त बनाए रखी। 

भारतीय बल्लेबाज ने श्रृंखला के दूसरे मैच में नाबाद 26 रनों की पारी खेली थी जिससे 32 वर्षीय के रेटिंग अक 908 पहुंच गए। अब सूर्यकुमार के पास अहमदाबाद में होने वाले सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में अपने रिकॉर्ड में सुधार करने का मौका होगा। वर्तमान रेटिंग अंक का मतलब है कि सूर्यकुमार पुरुषों के टी20आई बल्लेबाजों के लिए सर्वकालिक उच्चतम रेटिंग रखने की दौड़ में इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मालन के करीब होंगे। 

मालन ने 2020 में केप टाउन में 915 अंकों की रेटिंग हासिल की लेकिन सूर्यकुमार अब टी20आई बल्लेबाजों के लिए अब तक की दूसरी सबसे बड़ी रेटिंग रखते हैं। सूर्या के साथी वाशिंगटन सुंदर इस बीच 104वें स्थान पर पहुंच गए। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के फिन एलन (आठ पायदान ऊपर 19वें स्थान पर) और डेरिल मिशेल (9 पायदान ऊपर 29वें स्थान पर) को भी फायदा हुआ है। 

टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के स्पिनर युजवेंद्र चहल छह पायदान की छलांग लगाकर 34वें और कुलदीप यादव 54 पायदान के फायदे से 81वें स्थान पर पहुंच गए। न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सेंटनर शीर्ष 10 में हैं जबकि माइकल ब्रेसवेल 58वें से 37वें स्थान पर आ गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News