कोरोना से बचने के लिए ICC ने जारी की नई गाइडलाइन, खेलना है तो रहें सुरक्षित

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 09:42 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में इस समय भी सकंट के बादल छाए हुए है। जिसके तहत विश्व भर के देशों ने अपने राज्यों में लाकॅडाउन लगाने का फैसला किया था। वहीं अगर खेल जगत की बात करें तो वहां भी सारी प्रतियोगिताएं को बंद कर दिया गया था। ऐसे में क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था आईसीसी ने इस महामारी से बचने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए है।

PunjabKesari
आईसीसी ने कहा, ‘मुख्य चिकित्सा अधिकारी या जैव सुरक्षा अधिकारी की नियुक्ति पर विचार करें जो सरकारी दिशानिर्देशों तथा अभ्यास और प्रतियोगिता की बहाली के लिये जैव सुरक्षा योजना लागू करने के लिए जिम्मेदार होगा।’ इसके दिशानिर्देशों में कहा गया है, ‘मैच से पूर्व अलग थलग अभ्यास शिविर के आयोजन, स्वास्थ्य, तापमान जांच और कोविड-19 परीक्षण की जरूरत पर विचार करें। यात्रा से कम से कम 14 दिन पहले सुनिश्चित करें कि टीम कोविड-19 से मुक्त है।’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News