World Cup: वह रिकाॅर्ड्स जिनका नाम इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए हो गया दर्ज
punjabkesari.in Thursday, May 23, 2019 - 04:21 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप 30 मई से शुरू होने वाला है। टीम इंडिया सहित सभी टीमें इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं और 14 जुलाई तक चलने वाले क्रिकेट के इस महा मुकाबले में 10 टीमें भाग ले रही हैं। हर बार की तरह इस बार भी बहुत से रिकाॅर्ड बनेंगे और टूटेंगे भी लेकिन इससे पहले उन रिकाॅर्ड्स पर एक नजर डालते हैं जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गए।
2003 वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने कनाडा के खिलाफ आक्रामक गेंदाबीज करते हुए लीग मैच में उन्हें 36 रन पर ढेर कर दिया था जोकि अब तक का सबसे कम स्कोर है।
वर्ल्ड कप में सबसे अधिक मैच खेलने वालों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 46 मैच खेले हैं। वहीं पोंटिंग ने बतौर कप्तान 29 मैच खेले हैं और ये भी एक रिकाॅर्ड है। इसी के साथ ही 45 मैचों के साथ सचिन दूसरे नंबर पर हैं।
एक एडिशन में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड कुमार संगाकारा के नाम है। उनके बल्ले से 2015 में चार शतक निकले थे। कुमार संगाकारा से पहले वर्ल्ड कप के एक एडिशन में ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ (1996) और मैथ्यू हेडन (2007) के अलावा भारत के सौरव गांगुली (2003) ने तीन-तीन शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था।
वर्ल्ड कप के सबसे सफल गेंदबाजों की लिस्ट में पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा का है जिन्होंने 1999, 2003 और 2007 वर्ल्ड कप में भाग लिया और 39 मैचों में 71 खिलाड़ियों को अपनी गेंद का निशाना बनाया।
महान क्रिकेटरों में शुमार सचिन तेंदुलकर के नाम एक वर्ल्ड कप के दौरान सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड हैं। उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे। वहीं 2278 रन के साथ वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इस दौरान उन्होंने 45 मैचों खेले जिसमें से 6 शतक शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने 2015 वर्ल्ड कप में 6 विकेट गंवाकर 417 रन बनाए थे जो वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
2015 वर्ल्ड कप में मार्टिन गप्टिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 237 रन की नाबाद पारी खेली थी, जोकि इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी पारी थी। वहीं दूसरे नम्बर पर क्रिस गेल है जिन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ 215 रनों की पारी खेली थी और ऐसा उन्होंने 2015 में ही किया था।
ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड 5 बार विजयी रही है जिसमें 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 जीत हासिल की। इसके बाद भारत और वेस्टइंडीज का नम्बर आता है जिन्होंने 2-2 बार ट्राॅफी अपने नाम की है। श्रीलंका और पाकिस्तान ने एक-एक बार बाजी मारी है।