जोफ्रा आर्चर बोले- इस भारतीय गेंदबाज को मानते हैं आइडल

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2019 - 12:08 PM (IST)

नई दिल्ली : कैरेबियाई में जन्मे और अब इंगलैंड के लिए क्रिकेट विश्व कप खेल रहे जोफ्रा आर्चर ने कहा है कि वह भारतीय गेंदबाजों से बेहद प्रभावित है। खास तौर पर ईशांत शर्मा की बॉलिंग उन्हें काफी प्रभावित करती है। उन्होंने साफ कहा है कि अगर उन्हें किसी एक भारतीय बॉलर को आइडल बताना पड़े तो निश्चित तौर पर वह ईशांत को ही चुनेंगे।

अर्चर ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ करते हुए कहा कि विश्व कप में अभी सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय बॉलरों की हो रही है। इन गेंदबाज ने बीते साल में फैंस को खूब प्रभावित किया है। उन्होंने भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि ईशांत भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन वह सीमित ओवरों में भी शानदार हो सकते हैं। 

इंगलैंड का ड्रैसिंग रूम शेयर करने पर आर्चर ने कहा कि यह अविश्वसनीय है। आपका इस कमरे में कई जाने पहचाने लोग मिलेंगे। ऐसे लोग जिनके साथ आपने आईपीएल में हिस्सा लिया था। जब मैं पहली बार यहां आया था तो मुझे काफी मुश्किल हुई थी, मुझे एक बड़ा मौका मिला है। इंग्लैंड के लिए खेलने के लिए मैंने सात साल तक का इंतजार किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News