''अगर शमी को चौथे टेस्ट के लिए बुला रहे तो न ही बुलाएं'': बासित अली

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 01:10 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत को एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में दो दिन से भी कम समय में 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा जबकि ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। पर्थ में 295 रनों से जीत दर्ज करने के बाद भारत ने पिंक-बॉल टेस्ट में भी औसत प्रदर्शन किया जिस कारण ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की।

दोनों पारियों में बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के अलावा भारतीय गेंदबाजों ने भी निराश किया, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए और 157 रनों की निर्णायक बढ़त हासिल की। ​​तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती सफलताएं हासिल कीं लेकिन उन्हें दूसरों से समर्थन नहीं मिला।

दूसरे टेस्ट में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने कहा है कि भारत को तीसरे टेस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जरूरत है ताकि गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिल सके। चोट के कारण एक साल तक बाहर रहने के बाद घरेलू क्रिकेट खेल रहे शमी के जल्द ही ऑस्ट्रेलिया रवाना होने की उम्मीद है, लेकिन टीम प्रबंधन उनकी अंतरराष्ट्रीय वापसी को लेकर जल्दबाजी नहीं कर रहा है। 

बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'हमें खबर मिल रही है कि शमी जा रहे हैं, लेकिन चौथे टेस्ट से खेल सकते हैं। अगर भारत शमी को चौथे टेस्ट से खिलाता है तो कोई फायदा नहीं होगा। उन्हें अभी भेजकर ब्रिसबेन टेस्ट में खिलाएं। अगर आप उन्हें मेलबर्न के लिए बुला रहे हैं, तो उन्हें बिल्कुल भी न बुलाएं। भारत को अभी शमी की जरूरत है! आपके पेस अटैक को शमी की जरूरत है।' 

शमी की फिटनेस पर रोहित ने दिया अपडेट 

दूसरे मैच में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि शमी के घुटने में एक बार फिर 'कुछ सूजन' आ गई हैक्योंकि उन्होंने मुश्ताक अली ट्रॉफी के 7 मैच खेले हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शमी की वापसी की संभावना है, रोहित ने अपने जवाब में सावधानी बरती। उन्होंने कहा, 'नहीं, नहीं, निश्चित रूप से। उनके लिए दरवाजे पूरी तरह से खुले हैं। लेकिन हम सिर्फ उनकी निगरानी कर रहे हैं क्योंकि सैयद मुश्ताक अली टी20 खेलते समय उनके घुटने में फिर से सूजन आ गई, जो जाहिर तौर पर टेस्ट मैच खेलने के लिए उनकी तैयारी में बाधा डाल रही है। हम बहुत-बहुत सावधान रहना चाहते हैं।' गौर हो कि शमी ने रणजी ट्रॉफी मैच में 42 ओवर गेंदबाजी करने के अलावा 13 दिनों में 7 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 मैच भी खेले थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News