शार्दुल ठाकुर का सिलेक्टर्स को जवाब- अगर टैलेंट है तो अधिक मौके दें
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 07:02 PM (IST)
खेल डैस्क : मुंबई के हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के खिलाफ महत्वपूर्ण रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मैच में अपना दूसरा प्रथम श्रेणी शतक जड़कर अपनी टीम को संकट से उबारा। दाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज ने मुंबई के बीकेसी ग्राउंड में महज 105 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। शार्दुल की पारी में 17 चौके शामिल रहे। 33 साल के शार्दुल जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आए तो मुंबई का स्कोर 91/6 था। रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर जैसे सितारे ज्यादा रन नहीं बना पाए। ऐसे समय में शार्दुल का बल्ला चला और उन्होंने शतक जड़ा। फिलहाल मुंबई के पास 188 रन की बढ़त है। शार्दुल के साथ तनुष कोटियान 58 रन बनाकर डटे हुए हैं।
💯 for Shardul Thakur 🙌🙌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 24, 2025
A crucial knock under pressure 👏
The celebrations say it all 👌#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/oYXDhqotjO pic.twitter.com/o3XQIjzRAH
मैच की बात करें तो पहली पारी में मुंबई की टीम महज 120 रन ही बना पाई थी। जयसवाल 4, रोहित 3 तो हार्दिक 7 रन बनाकर आऊट हो गए। कप्तान अजिंक्य रहाणे के बल्ले से 12 तो श्रेयस अय्यर के बल्ले से 11 ही रन निकले। शिवम दुबे और शम्स मुलानी तो खाता भी नहीं खोल पाए। शार्दुल ने 51 रन बनाकर स्कोर 120 तक पहुंचाया था। जवाब में पहली पारी में जम्मू कश्मीर ने 206 रन बनाए। शुभमन ने 53 तो आदिब ने 44 रन बनाए। वहीं, मुंबई ने दूसरी पारी में शार्दुल ठाकुर के शतक की बदौलत 274 रन बनाकर दूसरे ही दिन 188 रन की लीड ले ली है। दूसरी पारी में जयसवाल 26, रोहित 28, हार्दिक 1, रहाणे 16 तो श्रेयस 17 रन ही बना पाए। जबकि शिवम दुबे लगातार दूसरी पारी में 0 पर आऊट हो गए।
हाल ही में, शार्दुल ठाकुर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम में नामित नहीं किया गया था। भारत के लिए उनका आखिरी मैच दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था। शार्दुल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की मेगा नीलामी में भी अनसोल्ड रहे। गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए शार्दुल ने कहा कि मैं अपनी गुणवत्ता के बारे में क्या बात कर सकता हूं? दूसरों को इस बारे में बात करनी चाहिए। उन्हें देखना चाहिए कि अगर किसी में टैलेंट है तो उसे अधिक मौके दिए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे कठिन परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना पसंद है। आसान परिस्थितियों में हर कोई अच्छा प्रदर्शन करता है, लेकिन प्रतिकूल परिस्थितियों में आप कैसा प्रदर्शन करते हैं, यह मायने रखता है। मैं कठिन परिस्थितियों को एक चुनौती के रूप में देखता हूं और हमेशा सोचता हूं कि उस चुनौती से कैसे पार पाया जाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
जम्मू और कश्मीर : शुभम खजूरिया, विवरांत शर्मा, अब्दुल समद, पारस डोगरा (कप्तान), कन्हैया वधावन (विकेटकीपर), औकिब नबी डार, यावेर हसन, युद्धवीर सिंह चरक, आबिद मुश्ताक, उमर नजीर मीर, वंशज शर्मा
मुंबई : यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, कर्ष कोठारी