स्टुटगार्ट ओपन फाइनल में एरिना सबालेंका से खेलेगी Iga Swiatek

punjabkesari.in Sunday, Apr 24, 2022 - 08:21 PM (IST)

स्टुटगार्ट : 3 बार की चैम्पियन शीर्ष रैंकिंग वाली इगा स्वियातेक का सामना स्टुटगार्ट ओपन टेनिस के फाइनल में एरिना सबालेंका से होगा। स्वियातेक ने सेमीफाइनल में लियुडमिला सैमसोनोवा को 6.7, 6.4, 7.5 से हराया। वहीं पिछले साल फाइनल में एशले बार्टी से हारी सबालेंका ने दूसरी वरीयता प्राप्त पाउला बाडोसा को 7.6, 6.4 से मात दी। स्वियातेक और सबालेंका एक दूसरे के खिलाफ एक एक मैच जीत चुकी हैं। सबालेंका ने पिछले साल डब्ल्यूटीए फाइनल जीता था जबकि स्वियातेक ने इस साल दोहा में खिताब जीता। उन्होंने इंडियन वेल्स और मियामी में भी खिताब जीते।


बारिश के कारण बार्सीलोना ओपन सेमीफाइनल स्थगित
बारिश के कारण बार्सीलोना ओपन टेनिस का सेमीफाइनल स्थगित कर दिया गया है और अब यह फाइनल वाले दिन ही होगा। कार्लोस अलकारेज और एलेक्स डि मिनाउर और पाब्लो कारेनो और डिएगो श्वात्र्जमैन के बीच मैच उस समय रोकना पड़ा जब स्कोर 2.2 से बराबर था। दोनों मैच बाद में शुरू किए गए लेकिन बारिश फिर होने से इन्हें रोकना पड़ा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News