4 4 2 6 4 6...पोलार्ड ने खेल डाली तूफानी पारी, रसेल की हुई जमकर धुनाई (VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 02:02 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : यूएई में खेली जा रही इंटरनेशनल टी20 लीग 2023 के 26वें मैच में विंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड के बल्ले से तूफानी पारी देखने को मिली। शुक्रवार यानि 3 फरवरी को एमआई अमीरात का सामना अबू धाबी नाइट राइडर्स से हुआ, जहां पोलार्ड ने एक ओवर में ताड़बतोड़ 26 रन बटोरते हुए आंद्रे रसेल की जमकर धुनाई कर दी।

जमकर की रसेल की धुनाई
एमआई अमीरात के लिए बल्लेबाजी करते हुए पोलार्ड ने 252.94 की तेज स्ट्राइक रेट से 17 गेंदों में 43 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें 4 चाैके व 3 छक्के शामिल रहे। पोलार्ड का कहर 17वें ओवर में देखने को मिला। उस समय टीम का स्कोर 131 था, लगा कि स्कोर 160 तक ही जा पाएगा। लेकिन 17वां ओवर फेंकने आए रसेल की पोलार्ड ने क्लास लगा दी। इस ओवर में पोलार्ड ने 4, 4, 2, 6, 4, 6 से कुल 26 रन बटोरते हुए मैच दिलचस्प बना दिया। 

ऐसे बटोरे 26 रन-
पहली गेंद- थर्ड मैन की दिशा में 4 रन
दूसरी गेंद- पुल शॉट की मदद से 4 रन
तीसरी गेंद- भागते हुए 2 रन 
चाैथी गेंद- शॉट पिच गेंद पर पुल शॉट के जरिए 6 रन
पांचवीं गेंद-  थर्डमैन की दिशा में 4 रन
छठी गेंद- फुलटॉस पर लॉन्ग ऑन की दिशा में 6 रन

जीत दिलाकर टीम को पहुंचाया प्लेऑफ में 
पोलार्ड की इस धुंधाधार पारी की मदद से एमआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट राइडर्स के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में अबू धाबी की पूरी टीम 162 रनों पर ही ढेर हो गई। उनके लिए रसेल ही 22 गेंदों में 42 रनों की शानदार पारी खेल सके, जिसमें 5 चाैके व 2 छक्के शामिल रहे। वहीं एमआई ने 18 रनों से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। इससे पहले डेजर्ट वाइपर्स और गल्फ जाएंट्स इससे पहले प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी है। पोलार्ड को उनकी इस पारी की मदद की मदद से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News