IMLT20 : फाइनल में युवराज सिंह और टीनो बेस्ट के बीच तीखी नोकझोंक, Video

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 01:36 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के फाइनल के दौरान युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज टीनो बेस्ट के बीच मैदान पर तीखी नोकझोंक देखने को मिली। यह घटना मैच की दूसरी पारी के दौरान हुई, जब युवराज और बेस्ट के बीच बहस हुई। बेस्ट 13वां ओवर पूरा करने के बाद मैदान से बाहर जाना चाहते थे, लेकिन युवराज ने अंपायर को इसकी जानकारी दे दी, जिससे बेस्ट को वापस लौटना पड़ा। 

इस फैसले से वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज नाराज हो गए। बेस्ट ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर पर हमला किया जो अपनी बात पर अड़े रहे। दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और एक-दूसरे पर उंगली उठाई जिसके बाद वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रायन लारा ने बीच-बचाव किया। 

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डैरेन गॉफ ने कमेंट्री में बताया, 'वह (टिनो बेस्ट) ऐसा खिलाड़ी है जो पीछे नहीं हटता। वह ऐसा खिलाड़ी है जो बातचीत करना पसंद करता है। दो खिलाड़ी जो पीछे नहीं हटते। तभी आपको कोई समस्या होती है।' 

युवराज ने 11 गेंदों पर नाबाद 13 रन बनाए और अपनी टीम को 17.1 ओवर में 149 रन बनाने में मदद की। भारत की जीत का श्रेय अंबाती रायडू और सचिन तेंदुलकर के बीच 67 रनों की ओपनिंग साझेदारी को जाता है। तेंदुलकर 18 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हो गए जबकि रायडू अंत तक टिके रहे और 50 गेंदों पर 74 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News