बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में हार पर बोले इमरान खान, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख पर लगाए आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2024 - 06:44 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और क्रिकेटर इमरान खान ने मोहसिन नकवी की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय क्रिकेट संस्था पर निशाना साधा और सीनियर राष्ट्रीय पुरुष टीम के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की। इमरान ने बिना किसी लाग-लपेट के कहा कि रावलपिंडी में टेस्ट मैच में बांग्लादेश से हार 'शर्मनाक' थी और नकवी के नेतृत्व वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर देश में खेल को 'नष्ट' करने का आरोप लगाया। 

रावलपिंडी की सेंट्रल जेल अदियाला जेल से पत्रकारों से बात करते हुए इमरान खान ने हाल के दिनों में पाकिस्तान की सीनियर राष्ट्रीय पुरुष टीम के निराशाजनक प्रदर्शनों पर प्रकाश डाला और इसके लिए मौजूदा प्रशासकों को जिम्मेदार ठहराया। इमरान ने अपने एक्स अकाउंट के हवाले से कहा, 'क्रिकेट एकमात्र ऐसा खेल है जिसे पूरा देश टीवी पर बड़ी दिलचस्पी से देखता है, लेकिन इसे भी ताकतवर लोगों ने नष्ट कर दिया है जिन्होंने अपना नियंत्रण बनाए रखने के लिए अयोग्य, पसंदीदा अधिकारी को लाया है।' 

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'पहली बार हम (पाकिस्तान) विश्व कप में शीर्ष चार या टी20 में शीर्ष आठ में जगह नहीं बना पाए। कल, हमें बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, जिसने एक नया निचला स्तर स्थापित किया। सिर्फ ढाई साल पहले इस टीम ने भारत को 10 विकेट से हराया था। इन ढाई सालों में ऐसा क्या हुआ कि हम बांग्लादेश से 10 विकेट से हार गए? इस सारे पतन का दोष एक संस्था पर है।' 

1992 में पाकिस्तान को अपना पहला और एकमात्र वनडे विश्व कप जिताने वाले इमरान खान ने नकवी पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया। फरवरी 2024 में बोर्ड का नियंत्रण संभालने वाले पीसीबी अध्यक्ष पाकिस्तान के संघीय आंतरिक मंत्री के रूप में भी कार्य करते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News