RCB vs GT मैच में सॉल्ट ने लिया ''पुलिसवाले'' से पंगा, 20 फीट दूर गिरा घमंड

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 09:42 PM (IST)

खेल डैस्क : बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में पुलिस वाले से पंगा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट को भारी पड़ गया। खचाखन भरे स्टेडियम में अपना पहला घरेलू मुकाबला खेलने उतरी आरसीबी के लिए शुरूआत बेहद खराब रही थी। 42 के स्कोर तक आते आते उनके चार महत्वपूर्ण विकेट गिर गए। आरसीबी की हालत पतली करने में उनके पुराने साथी मोहम्मद सिराज का बड़ा योगदान रहा। पुलिस में डीएसपी रैंक के सिराज ने आग उगलती गेंदें फेंकी जिसे आरसीबी के बल्लेबाज समझ ही नहीं पाए। सिराज ने शुरूआत में ही ऐसा दबाव बनाया जिससे आरसीबी तक तक उभर नहीं पाई और वह 169 तक ही पहुंच पाई। सिराज ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए।

 

RCB vs GT, Philip Salt, Policeman, cricket news, Mohammed siraj, IPL 2025, आरसीबी बनाम जीटी, फिलिप साल्ट, पुलिसकर्मी, क्रिकेट समाचार, मोहम्मद सिराज, आईपीएल 2025

 

सिराज की गेंदबाजी का सबसे खास आकर्षण फिलिप सॉल्ट के साथ उनका पंगा रहा। सिराज जब शुरूआत में पडिक्कल को आऊट कर चुके थे, सॉल्ट ने उनपर आक्रमक रुख अपनाया। उन्होंने पांचवें ओवर में सिराज की गेंद पर आगे बढ़कर लॉन्ग ऑन क्षेत्र में 105 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया। यह शॉट किसी धमाके की तरह था जिसने डगआऊट में बैठे आरसीबी के प्लेयर्स में जान फूंक दी। लेकिन सॉल्ट द्वारा पुलिस वाले से लिया गया यह पंगा अगली ही गेंद पर उन्हें भारी पड़ गया। सिराज की गेंद को एक बार फिर से वह बाहर निकालकर मारना चाहते थे लेकिन गेंद विकेट पर जा लगी। गेंद इतनी तेज थी कि विकेट करीब 20 फीट दूर जा गिरी। पल भर में ही सॉल्ट का गुरुर गिरी विकेट के साथ टूटता नजर आया। देखें वीडियो-

 


आईपीएल में आरसीबी के साथ सिराज का रिकॉर्ड (2018-2024)
मैच 79, विकेट 80, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/21, औसत 29.82, इकॉनमी रेट 8.68, स्ट्राइक रेट 20.61, 4 विकेट हॉल 1

बता दें कि आईपीएल 2022 में सिराज ने एक सीजन में सबसे ज्यादा 30 छक्के दिए, जो एक गेंदबाज के लिए अवांछित रिकॉर्ड है। इस सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 9 विकेट लिए, लेकिन उनकी इकॉनमी 10 से ऊपर रही। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ सिराज ने एक ऐतिहासिक प्रदर्शन भी किया। वह आईपीएल इतिहास में एक मैच में दो लगातार मेडन ओवर फेंकने वाले पहले गेंदबाज भी हैं।


ऐसा रहा मुकाबला
आरसीबी की शुरूआत खराब रही। उनके पुराने प्लेयर मोहम्मद सिराज ने किफायती गेंदबाजी करते हुए आरसीबी के ऊपरी क्रम को ध्वस्त कर दिया। विराट कोहली 7 रन बनाकर अरशद खान का शिकार हुए। इसके बाद सिराज ने पहले देवदत्त पडिक्कल को 4 तो बाद में फिल सॉल्ट को 14 पर आऊट किया। कप्तान पाटीदार ने 12 गेंदों पर 12 रन बनाए और ईशांत का शिकार हो गए। आरसीबी का स्कोर 8 ओवर में 4 विकेट पर 49 रन था। इसके बाद लिविंगस्टन और जितेश शर्मा ने गुजरात की पारी को संभाला। लिविंगस्टन ने 40 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए जबकि जितेश के बल्ले से 21 गेंदों पर 33 रन निकले। अंत में टिम डेविड ने 18 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 32 रन बनाए और स्कोर 169 तक पहुंचा दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News