इंदौर टेस्ट में रहाणे ने छोड़े 3 कैच, देखिए 4 साल में भारतीय फील्डरों ने छोड़े कितने कैच

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2019 - 03:23 PM (IST)

नई दिल्ली : इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और बांगलादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में बांगलादेश की टीम भले ही पहली पारी में 150 रन पर सिमट गई लेकिन भारतीय गेंदबाज यह काम बहुत पहले की कर चुके होती अगर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) स्लिप में तीन महत्वपूर्ण कैच न छोड़ते।  अजिंक्य रहाणे के लिए इंदौर टेस्ट का पहला दिन फील्डिंग के लिहाज से अच्छा नहीं रहा। उन्होंने तीन कैच छोड़े।

अजिंक्य रहाणे स्लिप पोजीशन के  स्पैशलिस्ट

बता दें कि रहाणे को स्लिप पोजीशन का स्पैशलिस्ट माना जा रहा है लेकिन बीते चार साल के आंकड़े अगर हम उठाकर देखें तो पता चलता है कि रहाणे कैच पकडऩे में उतने निपुण नहीं हैं जिसके कारण उन्हें स्पैशलिस्ट कहा जाए।
आइए देखें रिकॉर्ड-

IND v BAN : Rahane missed 3 catches in Indore Tes

टीम इंडिया बांगलादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में जीत हासिल कर अभी टेस्ट सीरीज की शुरुआत इंदौर से कर चुके हैं। दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम का दूसरा टेस्ट जोकि कोलकाता के मैदान पर होना है, भारत का पहला डे नाइट टेस्ट भी होना है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पहले ही बता चुके हैं कि वह डे नाइट टेस्ट को भव्य बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News