IND v NZ : मैच ड्रॉ होने के बाद ट्रोल हो रहे अंपायर नितिन मेनन, ये है वजह

punjabkesari.in Monday, Nov 29, 2021 - 05:02 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला गया दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। न्यूजीलैंड एक समय हारती दिख रही थी लेकिन एजाज पटेल और रचिन रवींद्र की पारी के कारण टीम हार से बच गई। मैच के बाद जहां एजाज और रवींद्र की तारीफ हो रही है वहीं अंपायर नितिन मेनन को ट्रोल किया जा रहा है। 

मैच के आखिरी पलों में अंपायर नितिन मेनन बार-बार विजिबिल्टी चैक करते हुए नजर आए। इस पर लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर घेरा और ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोग ट्विटर पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। देखें लोगों के ट्वीट्स - 

गौर हो कि भारत ने टॉस जीतकर श्रेयस अय्यर की शतकीय पारी की मदद से पहली इनिंग में 345 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड ने टॉम लैथम के 95 रन की पारी की मदद से 296 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी 234 रन पर घोषित कर करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 284 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 9 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए और मैच ड्रॉ रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News