IND v WI : भारत ने जीता पहला वनडे, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया

punjabkesari.in Sunday, Feb 06, 2022 - 07:48 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद में खेला गया। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम को 176 रन पर ऑलआउट कर दिया। चहल ने 4 विकेट चटका कर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को ढेर कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने आई भारतीय टीम ने 28वें ओवर में ही 6 विकेट से मैच जीत लिया। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

 भारत (दूसरी पारी)

  • सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा की नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी ने भारतीय टीम को 6 विकेट से मैच जीता दिया। सूर्यकुमार ने 34 और दीपक हुड्डा 26 रन की नाबाद पारी खेली।
  • विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 11 रन बनाकर आउट हुए। अल्जारी जोसेफ ने पंत को रन आउट करके पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की पारी को संभाला।
  • सलामी बल्लेबाज के तौर पर आए इशान किशन 28 रन बनाकर अकील हुसैन की गेंद पर फैबियन ऐलन को कैच थमा बैठे। 
  • बल्लेबाजी के लिए आए विराट कोहली को भी अल्जारी जोसेफ ने अपना शिकार बनाया। विराट कोहली 8 रन बनाकर कैच थमा कर आउट हुए।
  • भारतीय टीम को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा। रोहित को अल्जारी जोसेफ ने 60 रन पर आउट किया। रोहित ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 10 चौके और एक छक्का लगाया। 
  • लक्ष्य का पीछा करने लिए सलामी बल्लेबाजी के लिए कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन की जोड़ी आई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी।  

वेस्टइंडीज (पहली पारी) 

  • अंतिम विकेट भी चहल के नाम रहा और उन्होंने अल्जारी जोसेफ को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जोसेफ 13 रन बनाकर सूर्यकुमार के हाथों कैच आउट हुए। 
  • जेसन होल्डर अर्धशतकीय पारी (71 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 57 रन) खेलकर पवेलियन लौट। कृष्णा की 41वें ओवर की चौथी गेंद पर होल्डर पंत के हाथों कैच आउट हुए। 
  • फैबियन एलेन 43 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 29 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर की 38वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हीं के हाथों कैच आउट हो गए। 
  • प्रसिद्ध कृष्णा ने 22वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अकील होसिन को पंत के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन भेजा। वह बिना खाता खोले ही वापस लौटे। 
  • चहल ने भारत को छठी सफलता दिलाते हुए शमरह ब्रूक्स 22वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया। ब्रूक्स ने 26 गेंदों पर 12 रन बनाए। 
  • चहल ने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर अपना दूसरा विकेट झटकते हुए कायरन पोलार्ड को पहली गेंद पर बोल्ड किया और टीम को पांचवीं सफलता दिलाई।
  • चहल ने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारत को चौथी सफलता दिलाते हुए निकोलस पूरन को अपना शिकार बनाया। पूरन 18 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। 
  • 12वें ओवर की अंतिम गेंद पर सुंदर ने डैरेन ब्रावो को अपना शिकार बनाया। ब्रावो सुदंर की गेंद को पढ़ने में नाकाम रहे और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। 
  • ब्रैंडन किंग 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट हो गए। इस दौरान वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी कर रहे थे। 
  • गेंद के साथ भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने शुरूआत की। सधी हुई गेंदबाजी का फायदा सिराज को दूसरे ही ओवर में मिल गया जब उन्होंने विंडीज ओपनर शाई होप को बोल्ड कर दिया। 

पिच रिपोर्ट 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम 2014 के बाद पहली बार एकदिवसीय मैच की मेजबानी कर रहा है। यहां कई पिचें हैं, और हम श्रृंखला के सलामी बल्लेबाज के लिए एक अच्छी तरह से संतुलित पिच की उम्मीद कर सकते हैं। पहले गेंदबाजी करना अच्छा विकल्प हो सकता है। 

प्लेइंग इलेवन 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज 

वेस्टइंडीज : ब्रैंडन किंग, शाई होप, शमर ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, अकील होसेन 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News