IND vs AUS : पैट कमिंस ने बताया- क्या था ट्रेविस हेड के सेलिब्रेशन का असली मतलब

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 11:17 PM (IST)

खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के दौरान ट्रैविस हेड के अनोखे जश्न के लिए स्पष्टीकरण दिया है। हेड ने ऋषभ पंत का विकेट लेने के बाद उक्त ईशारा किया था। पंत और जयसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने 33 ओवर तक विकेट नहीं गंवाई थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेट जरूर हो गई थी। ऐसे में हेड ने चमत्कार करते हुए यह विकेट निकाला। हालांकि हेड का ईशारा कई तरह के सवाल खड़े कर गया।


ऋषभ पंत का विकेट लेने के बाद ट्रैविस हेड के अनोखे जश्न के पीछे के अर्थ के बारे में पूछे जाने पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने मैच के बाद प्रेस वार्ता में बताया कि मैंने उसका जश्न नहीं देखा। यह क्या था? यह बोर्ड के ऊपर था। मुझे माफ करें। हां ठीक है। मैं उसे समझा सकता हूं। उसकी उंगली इतनी गर्म है कि उसे बर्फ के कप में डालना पड़ा। हां, यही तो है। आम तौर पर, यह एक चलता-फिरता मजाक है। गाबा या कहीं और उसे एक विकेट मिला और वह सीधे फ्रिज के पास गया, बर्फ की एक बाल्टी उठाई, अपनी उंगली उसमें डाली और ल्योन के सामने चला गया। मुझे लगता है कि यह बहुत मज़ेदार है। तो ऐसा ही होता। और कुछ नहीं (हंसते हुए)।

 

 

वहीं, जयसवाल के मामले पर कमिंस ने कहा कि यह साफ लग रहा था कि उसने गेंद को हिट किया है। हमने आवाज सुनी और गेंद की दिशा में बदलाव भी देखा। इसलिए यह पूरी तरह से स्पष्ट था कि उसने गेंद को हिट किया। हमने जैसे ही रिव्यू लिया आप देख सकते हैं कि उसने अपना सर झुका दिया था। यह इसकी स्वीकृति थी कि उसने गेंद को हिट किया है। आप स्क्रीन पर भी देख सकते थे कि उसने गेंद को हिट किया है। कमिंस ने हालांकि स्पाइक का पता लगाने में अल्ट्रा एज के लिए इस्तेमाल की जा रही तकनीक की गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अल्ट्रा-एज... मुझे नहीं लगता कि किसी को इस पर पूरा भरोसा है।

 

ऐसा रहा मेलबर्न टेस्ट
भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर आसानी से घुटने टेक दिए और चौथे टेस्ट में आस्ट्रेलिया के हाथों 184 रन की शर्मनाक हार झेली। मैच खत्म होने के साथ ही लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की मांग जोर पकड़ने लगी है। जीत के लिए 340 रन के दुरूह लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित 9 और कोहली 5 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित को अति रक्षात्मक शैली अपनाने का खामियाजा भुगतना पड़ा तो आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर कोहली ने फिर विकेट गंवाया। भारत ने आखिरी 7 विकेट 20.4 ओवर में 34 रन के भीतर गंवा दिए और दूसरी पारी में टीम 155 रन पर आउट हो गई। अब सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है और भारत के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने पर भी संश्य पैदा हो गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News