IND vs AUS : नाथन मैकस्वीनी का टूटा दिल, बोले- जो चाहता था, वो हो नहीं पाया

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 02:36 PM (IST)

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी ने स्वीकार किया कि वह भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैचों के लिए टीम में जगह नहीं मिलने से टूट चुके हैं लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत करके दोबारा टीम में जगह बनाने का वादा भी किया। मैकस्वीनी को बाहर करके युवा सैम कोंटास को टीम में जगह दी गई है। मैकस्वीनी ने कहा कि हां मैं टूट चुका हूं। आस्ट्रेलिया के लिए खेलने का मेरा सपना सच हुआ लेकिन उस तरह से नहीं, जैसे मैं चाहता था। उन्होंने कहा कि लेकिन खेल में ऐसा होता है। मैं कड़ी मेहनत करके अगले मौके के लिए खुद को तैयार करूंगा।

 

25 वर्ष के मैकस्वीनी ने पर्थ में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया लेकिन पिछली छह पारियों में उनका स्कोर 10, 0, 39, नाबाद 10, 9 और 4 रहा। उन्हें श्रृंखला में चार बार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। मैकस्वीनी ने कहा कि क्रिकेट में ऐसा ही है। मौका मिलने पर अच्छा नहीं खेलते हैं तो आपकी जगह सुरक्षित नहीं है। मैं चूक गया लेकिन अब फिर मेहनत करके टीम में दोबारा जगह बनाऊंगा। आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज माइक हस्सी ने मैकस्वीनी से हमदर्दी जताते हुए फॉक्स क्रिकेट से कहा कि मुझे उसके लिये दुख हो रहा है। यह बहुत कठिन फैसला था।

 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने मैकस्वीनी को बाहर करने के फैसले की निंदा की। उन्होंने कहा कि अगर उस्मान ख्वाजा दो टेस्ट मैचों में संन्यास ले लें तो क्या होगा? क्या मैकस्वीनी फिर वापस आएगा? उन्हें सामने आकर कहना होगा: 'हमने उसे चुनने में गलती की। इससे नाथन मैकस्वीनी का करियर खत्म हो सकता है। उन्होंने उसे चुना क्योंकि वह खेलने का हकदार था। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्होंने शुरुआती स्थिति में कैसा प्रदर्शन किया। उन्हें उसे पूरी सीरीज देनी चाहिए थी। मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं ने यह गलत किया है। 

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ क्रिकेट स्टेडियम, पर्थ (भारत 295 रन से जीता)
दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेड ओवल, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीती)
तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, गाबा स्टेडियम, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न (भारत में सुबह 5:00)
पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी (2025), सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी (भारत में सुबह 5:00)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News