IND vs AUS, 1st T20I : जानें किसका पलड़ा भारी, ये हो सकती है प्लेइंग 11

punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 12:01 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले अभ्यास के अच्छा मौका होगा। 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 23 
भारत - 13 जीते
ऑस्ट्रेलिया - 9 जीते
नोरिजल्ट - एक 

पिच रिपोर्ट 

पिछले कुछ वर्षों में मोहाली में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ने तेज गेंदबाजों का पक्ष लिया है और शॉट खेलना भी बहुत आसान रहा है। इस मैच में भी इसी तरह के विकेट की उम्मीद है। यह ऐतिहासिक रूप से एक उच्च स्कोरिंग स्थल है जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 150 है। 

मौसम 

मोहाली में मौसम गर्म और उमस भरा रहने वाला है जो ओस का निमंत्रण है, इसलिए बहुत ओस पड़ने वाली है। नमी 64 से 76 प्रतिशत तक रहेगी। 

संभावित प्लेइंग 11 

भारत : केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन/युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, एश्टन एगर, पैट कमिंस, डेनियल सैम्स, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News