IND vs AUS : ऋषभ पंत के 5 हजार इंटरनेशनल रन पूरे, टेस्ट सीरीज में बना चुके इतने
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 08:00 PM (IST)
सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) : भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 61 रनों की तेज पारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5,000 रन पूरे कर लिए हैं। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज शनिवार को चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट के दौरान इस मुकाम पर पहुंचा। पहली पारी में 98 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 40 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेलने के बाद पंत ने दूसरी पारी में धमाकेदार वापसी की थी। अपनी पहली ही गेंद पर स्कॉट बोलैंड को उन्होंने छक्का लगाया। उन्होंने 33 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 61 रनों की मनोरंजक पारी खेली। उनका स्ट्राइक 184.85 का था।
मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पंत अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने 5 मैचों और 9 पारियों में 28.33 की औसत और 59.02 की स्ट्राइक रेट से एक अर्धशतक के साथ 255 रन बनाए हैं। वह श्रृंखला के दौरान अपनी अधिकांश शुरुआतों को बड़ी पारियों में बदलने में असमर्थ रहे हैं। वह सीरीज में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
In Rishabh Pant's 33-ball, 61-run innings:
— 7Cricket (@7Cricket) January 4, 2025
🔥 6 fours
🔥 4 sixes
And here's every one of those boundaries #AUSvIND pic.twitter.com/Hc3Sx66DSr
भारत के लिए 150 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की 168 पारियों में पंत ने 33.97 की औसत से 5,028 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और 23 अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 159* है। टेस्ट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रारूप है। उन्होंने 43 मैचों की 75 पारियों में 42.11 की औसत से छह शतक और 15 पारियों के साथ 2,948 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 159* है। वह करीब सात बार नर्वस नाइंटी का भी शिकार हो चुके हैं। इसके अलावा पंत ने 31 वनडे मैचों की 27 पारियों में 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 33.50 की औसत से 871 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 125* है। 76 टी20 मैचों में वह 23.25 की औसत और 127.26 की स्ट्राइक रेट से 1,209 रन बना चुके हैं। जिसमें 4 अर्धशतक और 65* का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है।
ऐसे चल रहा है मुकाबला
पहली पारी में भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत टॉप स्कोरर रहे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी कर भारत को 185 रन पर ही सिमेट दिया। पंत के अलावा शुभमन गिल ने 20, रविंद्र जडेजा ने 26 तो बुमराह ने 17 गेंदों पर 22 रन का योगदान दिया। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई की शुरूआत खराब रही। उन्होंने 39 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए। लेकिन तभी वेबस्टर ने एलेकस कैरी के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर आऊआऊट कर दिया। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं। उनके पास 145 रन की लीड है। पिच पर रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर नाबाद खड़े हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया : सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
भारत : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज