IND vs AUS, 3rd T20I : अजय बढ़त बनाने उतरेगा भारत, पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित 11 देखें

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 12:51 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 इंटरनेशनल का तीसरा मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। भारत ने पहले दो मैच जीते हैं और इस मैच में जीत दर्ज करते हुए सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बने रहने के लिए जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे। 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 28
भारत - 17 जीत
ऑस्ट्रेलिया - 10 जीत
नोरिजल्ट - एक 

पिच रिपोर्ट 

बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम के विकेट अपनी धीमी प्रकृति के लिए जाने जाते हैं, लेकिन आयोजन स्थल पर आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच बल्लेबाजी के अनुकूल परिस्थितियों का संकेत देता है क्योंकि अक्टूबर 2022 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20आई मुकाबले में कुल 400 से अधिक रन बने थे। 

मौसम 

गुवाहाटी में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। खेल शुरू होने पर अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जबकि खेल खत्म होने पर तापमान गिरकर 19 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा। 

ये भी जानें 

रिंकू सिंह का विकराल रूप कोई नई बात नहीं है। अपने 22 (14) और 31* (9) से पहले उन्होंने घरेलू स्तर पर अपनी बड़ी हिटिंग की ताकत दिखाई जिसमें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 170.66 की स्ट्राइक रेट से 7 पारियों में 256 रन शामिल हैं।

इस श्रृंखला से पहले एडम ज़म्पा ने भारत के खिलाफ 14 टी20 मैचों में 12 विकेट लिए थे। भारतीय बल्लेबाज़ त्रिवेन्द्रम मैच में उन्हें विकेट से महरूम रखने में कामयाब रहे। 

संभावित प्लेइंग 11 

भारत : रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, इशान किशन (डब्ल्यू), सूर्यकुमार यादव (सी), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा 

ऑस्ट्रेलिया : मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जेसन बेहरेनडॉर्फ/तनवीर संघा 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News