IND vs AUS 4th T20I : पिच रिपोर्ट और मौसम पर डालें नजर, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 01:21 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20आई सीरीज का चौथा मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। जहां भारत इस मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया की जीत का मतलब सीरीज रोमांचक मोड़ पर पहुंच जाएगी। भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे हैं। आइए मैच से पहले कुछ जरूरी बातों पर नजर डाल लेते हैं - 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 29 
भारत - 17 जीत
ऑस्ट्रेलिया - 11 जीत
नोरिजल्ट - एक

पिच रिपोर्ट 

रायपुर में आयोजन स्थल का विकेट आम तौर पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का समर्थन करता है। हालांकि टी20 प्रारूप में इस पिच पर केवल एक बार किसी टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा है। 

मौसम 

रायपुर में एक दिसंबर की शाम धुंधली रहने की आशंका है। खेल के घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। 

संभावित प्लेइंग 11 

भारत : यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, मुकेश कुमार 

ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, मैट शॉर्ट, आरोन हार्डी, बेन मैकडरमॉट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), टिम डेविड, क्रिस ग्रीन, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News