IND vs AUS, CWC 23 Final : किसका पलड़ा भारी, हेड टू हेड सहित इन आकड़ों पर भी डालें नजर
punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2023 - 06:48 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे विश्व कप 2023 का खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां भारत तीसरी बार विश्व कप जीतने उतरेगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया छठी बार खिताब अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगा। भारत ने न्यूजीलैंड जबकि ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। मैच से पहले हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डाल लेते हैं-
हेड टू हेड
वनडे में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
कुल मैच - 150
भारत - 57 जीत
ऑस्ट्रेलिया - 83 जीत
नोरिजल्ट - 10
टाई - शून्य
विश्व कप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
कुल मैच - 13
भारत - 5 जीत
ऑस्ट्रेलिया - 8 जीत
अंतिम विश्व कप मैच
पिछले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए थे और भारत ने टीम को 49.3 ओवर में ढेर कर दिया था। इसके जवाब में भारत ने 41.2 ओवर में लक्ष्य प्राप्त करते हुए जीत दर्ज की थी।
हाईएस्ट स्कोर
भारत
ऑस्ट्रेलिया
सबसे ज्यादा विकेट
भारत
ऑस्ट्रेलिया