IND vs AUS : पत्नी अनुष्का ने कहा, चौथे टेस्ट में 186 रन की शतकीय पारी के दौरान बीमार थे कोहली

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2023 - 01:20 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने रविवार को दावा किया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रन की बड़ी पारी के दौरान उनके पति बीमार थे। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के चौथे दिन सूखा खत्म करते हुए तीन साल से ज्यादा के समय के बाद टेस्ट में शतक लगाया। 

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में उमड़ी भीड़ के सामने मैराथन पारी में 364 गेंदें खेलने के बाद कोहली अंतिम सत्र में टॉड मर्फी की ऑफ स्पिन पर आउट हो गए। स्टार क्रिकेटर के 75वें अंतरराष्ट्रीय शतक के बाद पोस्ट की गई एक इंस्टाग्राम स्टोरी में अनुष्का ने लिखा, 'बीमारी के साथ इस धैर्य से खेलना। मुझे हमेशा प्रेरित करता है।' 

अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के 480 के जवाब में भारत के 571 ऑल आउट में कोहली के साथ छठे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी की, उन्होंने कोहली स्वस्थ पर बात की। अक्षर ने संवाददाताओं से कहा, 'वह (वह बीमार था) मुझे नहीं पता, लेकिन जिस तरह से वह विकेटों के बीच दौड़ रहा था, ऐसा नहीं लगता था कि वह अस्वस्थ था।' उन्होंने कहा, 'जिस तरह से उन्होंने इस गर्मी में साझेदारी की और विकेटों के बीच दौड़े, उनके साथ बल्लेबाजी करना अच्छी बात थी।' 

'किंग कोहली' कहे जाने वाले स्टार भारतीय बल्लेबाज ने दूसरे सत्र में अपना 28वां टेस्ट शतक जमाया। कोहली 2021 और 2022 में खराब दौर से गुजरे, इस दौरान उन्होंने भारतीय कप्तानी खो दी, जो विश्व खेल में सबसे उच्च दबाव वाली नौकरियों में से एक थी। कोहली ने इस दौरान अपने मानसिक स्वास्थ्य संघर्षों के बारे में बात की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News