IND vs BAN : ऋषभ पंत की विकेट गिरते ही गुस्साए विराट, डगटाऊट में दिखाए तेवर
punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2024 - 11:57 PM (IST)
खेल डैस्क : भारत बनाम बांग्लादेश के बीच एंटीगुआ के मैदान पर चल रहे मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के आउट होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की आई प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पंत ने जब विकेट गंवाया तब टीम इंडिया बड़े स्कोर के लिए आगे बढ़ रही थी। भारत 8वें ओवर में विराट और सूर्यकुमार के विकेट गंवाने के बाद संभल गया था। लेकिन एक बार फिर से जमे हुए पंत छक्का उड़ाने के चक्कर में तंजीद के हाथों कैच आऊट हो गए। पंत जैसे ही आऊट हुए, डगआऊट में बैठे विराट के चेहरे पर निराश साफ देखी गई। पंत जब डगआऊट में पहुंच भी गए तो विराट उन्हें घेरकर खड़े रहे और उन्हें डांट लगाने के मूड में दिखे।
टीम इंडिया के लीडिंग स्कोरर हैं पंत
पंत इस टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है। पंत ने ग्रुप स्टेज में आयरलैंड के खिलाफ 36*(26), पाकिस्तान के खिलाफ 42 (31), यूएसए के खिलाफ 18 (20), अफगानिस्तान के खिलाफ 20 (11) तो बांग्लादेश के खिलाफ 36 (24) रन बनाए हैं। यानी पंत 5 पारियों में 152 रन बना चुके हैं।
ऐसा रहा मुकाबला
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शान्तो ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या के 50, विराट के 37, ऋषभ पंत के 36, शिवम दुबे के 34 रनों की बदौलत 5 विकेट खोकर 196 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 8 विकेट गंवाकर 146 रन बनाने में ही सफल रही और 50 रनों से मुकाबला गंवा दिया। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3, बुमराह और अर्शदीप ने 2-2 विकेट लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
बांग्लादेश : तंजीद हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान