सचिन से हुई कोहली की तुलना, डॉनल्ड ने कहा- उन्हें मौका दिया तो आपको भुगतना पड़ता है

punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2022 - 06:48 PM (IST)

ढाका : बंगलादेश के कोच ऐलन डॉनल्ड ने विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से करते हुए बुधवार को कहा कि कोहली के खिलाफ सटीक गेंदबाजी करना उनकी पहली प्राथमिकता है। डॉनल्ड ने दूसरे टेस्ट से पहले यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ वे (केएल राहुल और कोहली) बहुमूल्य विकेट हैं। यह वैसा है जैसे सचिन तेंदुलकर क्रीज पर आते हैं। आप जानते हैं कि उनके खिलाफ सही गेंदबाजी करना सबसे पहली प्राथमिकता है। जब कोहली रंग में हों और आप उनके खिलाफ मौका गंवा दें तो आपको भुगतना पड़ता है। ऐसे खिलाड़ी आपको बार बार मौके नहीं देते। '' 

डॉनल्ड ने कहा, ‘‘ मेरे अनुसार हमने कोहली और राहुल के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी की। यह लारा के खिलाफ गेंदबाजी करने जैसा है। मैदान पर सहसा ही पारा बढ़ जाता है। मैं जानता हूं कि विराट इस सीरीज को एक शतक के साथ खत्म करना चाहते हैं लेकिन मुझे लगता है कि हमने उनके खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की है और उम्मीद है कि कल हम इसे जारी रख सकेंगे। '' भारत और बंगलादेश गुरुवार से दूसरे टेस्ट मैच में आमने-सामने होंगे। पहले टेस्ट में कोहली और राहुल बड़े रन नहीं बना सके, लेकिन बंगलादेशी गेंदबाजों के विस्मरणीय प्रदर्शन के कारण चेतेश्वर पुजारा (90, 102 नाबाद), शुभमन गिल (110) और श्रेयस अय्यर (86) बड़ी पारियां खेलने में कामयाब रहे थे। डॉनल्ड ने कहा कि वह अपने गेंदबाजों से आक्रामक प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं, जिसके लिये उन्होंने कई बार इंग्लैंड के उदाहरण का भी इस्तेमाल किया है। 

PunjabKesari

डॉनल्ड ने कहा, ‘‘ मैंने हमेशा पाकिस्तान में इंग्लैंड के गेंदबाजों के प्रदर्शन की मिसाल पेश की है। वह किस तरह अपने आप को मैच में लेकर आते हैं। तीन स्पिनरों के बावजूद, आपके पास एक तेज़ गेंदबाज के रूप में थोड़ा अधिक विस्तृत होने के की आजादी होती है। आप लंबे समय तक शॉर्ट और फुल गेंदबाजी कर सकते हैं। आप चार ओवर के लिये सारे प्रयोग कर सकते हैं। '' उन्होंने कहा, ‘‘ अगर आपने चटगांव में मोहम्मद सिराज या उमेश यादव की गेंदबाजी देखी हो, तो आपने पाया होगा कि या तो वह छोटी गेंदें फेंक रहे थे या आक्रमण कर रहे थे। उन्होंने कई फील्डर कैच करने के लिये करीब ही खड़े किये हुए थे। हम चाहते हैं कि हम थोड़ा और आक्रमण करें। इन पिचों पर झुककर गेंद से बचना आसान नहीं है, इसलिए यदि आपके पास थोड़ी गति है तो आप थोड़े अधिक आक्रामक हो सकते हैं। '' 

बंगलादेश ने चटगांव टेस्ट की पहली पारी में 150 रन पर सिमटने के बाद दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 324 रन बनाये, हालांकि तब तक मैच उनके हाथ से निकल चुका था और उन्हें 188 रन की शिकस्त का सामना करना पड़ा। डॉनल्ड ने टीम की बल्लेबाजी पर कहा,‘‘ दूसरी पारी की बल्लेबाजी हमारे लिये एक खाका है। आपको एक बार मौका मिलता है। अगर आप टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हैं, तो 350-380 रन तक बनायें। पहली पारी के रनों का बड़ा मूल्य होगा। पिच काफी सूखी दिख रही है, इसलिए आपको पहली पारी का फायदा उठाना होगा। '' उन्होंने कहा, ‘‘ पहली पारी में टेस्ट मैच अपने हिसाब से तैयार करने का यह आपके पास एकमात्र मौका है। अगर हम गेंदबाजी करते हैं, तो हमने गेंद से भी ऐसा करके दिखाया है, जब हमने भारत का स्कोर 48/3 कर दिया था। हमने कुछ कठिन मौके गंवाये लेकिन हम इस स्तर पर नहीं गिर सकते।''


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News