IND vs ENG : जैकब बेथेल ने तोड़ा जो रूट का रिकॉर्ड, बने सबसे युवा फिरंगी
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 04:55 PM (IST)

खेल डैस्क : इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल ने नागपुर के मैदान पर टीम इंडिया के खिलाफ अर्धशतक लगाकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जैकब जोकि अभी 21 वर्ष और 106 दिन के हैं, भारत के खिलाफ 50+ स्कोर बनाने वाले इंग्लैंड के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। उन्होंने जो रूट (22 वर्ष 24 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा। रूट ने साल 2013 में मोहाली में भारतीय टीम के लिए नाबाद 57 रन बनाए थे। बेथेल की यह पारी तब सामने आई जब इंग्लैंड ने 111 रन पर ही चार विकेट गंवा लिए थे। बेथेल ने कप्तान जोस बटलर के साथ साझेदारी निभाकर इंग्लैंड को 200 रन पार करवाने में मदद की। रविंद्र जडेजा की गेंद पर आऊट होने से पहले बेथेल ने 67 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए।
जैकब बेथेल के क्रिकेट आंकड़े
टेस्ट क्रिकेट : मैच 3, रन 260, औसत 52, स्ट्राइक रेट 75.14, उच्चतम स्कोर 96, चौके/छक्के 38/5
वनडे फार्मेट : मैच 8, रन 167, औसत 28, स्ट्राइक रेट 80.28, उच्चतम स्कोर 55, चौके/छक्के 14/4
टी20 अंतर्राष्ट्रीय : मैच 7, रन 173, औसत 57.66, स्ट्राइक रेट 167.96, उच्चतम स्कोर 62, चौके/छक्के 8/10
प्रथम श्रेणी (एफसी) : मैच 23, रन 998, औसत 29.35, स्ट्राइक रेट 53.19, उच्चतम स्कोर 96
लिस्ट ए : मैच 24, रन 506, औसत 25.30, स्ट्राइक रेट 85.04, उच्चतम स्कोर 66
टी20 : मैच 54, रन 942, औसत 25.45, स्ट्राइक रेट 141.44, उच्चतम स्कोर 71
बारबाडोस में जन्मे हैं जैकब बेथेल
जैकब बेथेल का जन्म 23 अक्टूबर 2003 को बारबाडोस में हुआ था और वह 12 साल की उम्र में अपने क्रिकेट के सपनों को पूरा करने के लिए इंग्लैंड चले गए और स्कॉलरशिप पर रग्बी स्कूल में दाखिला लिया। उनके दादा आर्थर बेथेल बारबाडोस के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते थे जबकि पिता ग्राहम भी बारबाडोस के लिए खेले हैं। बेथेल जब 11 साल के थे तब ब्रायन लारा ने उनके बारे में कहा था कि वह अपनी उम्र की तुलना में बेहतर हैं। बेथेल ने इसके अलावा गारफील्ड सोबर्स की सलाह से गोल्फ भी खेली थी।