IND vs ENG : भारत ने जिसके वीजा में डाले पंगे, उसी साकिब महमूद ने लिया बदला
punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2025 - 11:20 PM (IST)
खेल डैस्क : पुणे के मैदान पर इंग्लैंड के न्यौते पर जब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी के लिए आई तो भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने पहले ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाकर अच्छी शुरूआत की। लेकिन दूसरे ओवर में जैसे ही तेज गेंदबाज साकिब महमूद आए उन्होंने छह गेंदों पर भारत के 3 विकेट निकाल लिए। यह वही साकिब महमूद है जिन्होंने टी20 सीरीज शुरू होने से पहले भारत की ओर से वीजा जारी नहीं किया गया था। साकिब चौथे टी20 में इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में आए और आते ही पहले ही ओवर में संजू सैमसन, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव के विकेट निकाल दिए। तिलक और सूर्यकुमार तो खाता भी नहीं खोल पाए थे।
Triple wickets maiden from #SaqibMahmood . Destroyed Indian top order #INDvsENG pic.twitter.com/ByxAVa9HAt
— Shakir Abbasi (@ShakirAbbasi22) January 31, 2025
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में चौथा टी20 मैच था, जहां पांच सीरीज में 2-1 से पिछड़ रही इंग्लिश टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। जोफ्रा आर्चर द्वारा फेंके गए पहले ओवर में 12 रन बने। दूसरा ओवर कप्तान जोस बटलर ने साकिब महमूद को थमाया। उन्होंने संजू सैमसन को छोटी गेंद फेंकी जिसपर गलत स्ट्रोक लगाकर भारतीय बल्लेबाज डीप स्क्वायर पर ब्रायडन कार्स के हाथों लपका गया। अगली गेंद पर तिलक वर्मा ने ढीला शॉट खेला और थर्ड-मैन फील्डर के पास कैच पकड़ा दी। परेशानी को देखते हुए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव स्थिति को शांत करने के लिए आए लेकिन वह आखिरी गेंद पर आऊट हो गए। इससे भारतीय टीम का स्कोर महज 12 रन पर तीन विकेट हो गया। सूर्या चार गेंद पर 0 रन पर आऊट हुए।
बता दें कि इंग्लैंड के पिछले दौरे के दौरान शोएब बशीर को भी वीजा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। इस बार साकिब महमूद को अपनी पाकिस्तानी विरासत के कारण भारत से वीजा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा। जब इंग्लैंड संयुक्त अरब अमीरात में इस श्रृंखला से पहले अभ्यास कर रहा था, तो महमूद यूके में फंस गए थे, धैर्यपूर्वक अपने वीजा के आने का इंतजार कर रहे थे, जो थोड़ा देर से आया।
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗪𝗜𝗡! 👏 👏#TeamIndia held their composure & sealed a 1⃣5⃣-run victory in the 4th T20I to bag the series, with a game to spare! 🙌 🙌
— BCCI (@BCCI) January 31, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/pUkyQwxOA3 #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Jjz5Cem2US
ऐसा रहा मुकाबला
टीम इंडिया ने पुणे के मैदान पर खेला गया चौथा टी20 मुकाबला 15 रन से जीत लिया और टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। भारत ने इसी के साथ टी20 फार्मेट में अपना शानदार रिकॉर्ड जारी रखा। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने फिफ्टी लगाकर टीम इंडिया को 181 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड को अच्छी शुरूआत मिली। लेकिन भारतीय स्पिनरों ने दबदबा कायम करते हुए इंग्लैंड को 166 रन पर रोक लिया। वरुण चक्रवर्ती ने 28 रन देकर 2, अक्षर पटेल ने 26 रन देकर 1, रवि बिश्नोई ने 28 रन देकर 3 तो हर्षित राणा ने 33 रन देकर 3 विकेट लीं। अर्शदीप ने एक विकेट लिया।