IND vs ENG : तिलक वर्मा के नाम दर्ज हुआ विश्व रिकॉर्ड, श्रेयस भी हैं इस खास लिस्ट में
punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 10:59 PM (IST)
खेल डैस्क : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तिलक जब क्रीज पर आए थे तो भारतीय टीम ने दूसरे ही ओवर में अभिषेक का विकेट गंवा दिया था। तिलक ने एक छोर संभाला तो दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। तिलक को वाशिंगटन सुंदर का सहयोग मिला जहां से उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए बड़ी पारी खेली। उन्होंने 55 गेंदों पर 4 चौके और पांच छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। वह पिछली चार पारियों से नाबाद चल रहे हैं। इसी के साथ वह टी20 फार्मेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम करने में सफल हो गए हैं। देखें-
टी20 में बिना आऊट हुए सर्वाधिक रन (एफएम टीमें)
318 तिलक वर्मा (107*, 120*, 19*, 72*)
271 मार्क चैपमैन (65*, 16*, 71*, 104*, 15)
240 एरोन फिंच (68*, 172)
240 श्रेयस अय्यर (57*, 74*, 73*, 36)
239 डेविड वार्नर (100*, 60*, 57*, 2*, 20)
तिलक ने बीते साल नवंबर महीने में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टी20 मैचों की सीरीज में लगातार दो शतक लगाए थे। तिलक ने पहले सुपर स्पोर्ट्स के मैदान पर 56 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाए थे। इसके बाद वांडर्स के मैदान पर 47 गेंदों पर नाबाद 120 रन ठोके थे। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में उन्होंने नाबाद 19 रन बनाकर टीम इंडिया को हार्दिक के साथ जीत दिला दी थी। अब चेन्नई में उन्होंने यह करिश्मा कर दिखाया।
2️⃣-0️⃣ 🙌
— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
Tilak Varma finishes in style and #TeamIndia register a 2-wicket win in Chennai! 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/6RwYIFWg7i #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/d9jg3O02IB
तिलक ने दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद से ही तिलक शानदार फार्म में चल रहे हैं। उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी जलवा दिखाया था। वह मेघालय के खिलाफ 67 गेंदों पर 151, बंगाल के खिलाफ 57, राजस्थान के खिलाफ 13, बिहार के खिलाफ 51, पंजाब के खिलाफ 9, मध्य प्रदेश के खिलाफ 46 रन बनाने में सफल रहे थे।
ऐसा रहा मुकाबला
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने तिलक वर्मा की बदौलत महज 2 विकेट से शानदार जीत हासिल की है। भारत इसी के साथ टी20 सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है। रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए कप्तान जोस बटलर के 30 गेंदों पर 45, जेमी स्मिथ के 22 रन की बदौलत 163 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने भी लगातार विकेट गंवाए। स्कोर जब 146 पर 8 विकेट था तब तिलक वर्मा का रवि बिश्नोई (9) ने साथ दिया। तिलक ने आखिरी ओवर में छह रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। तिलक ने 55 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। वह पिछली 4 इंटरनेशनल पारियों से आऊट नहीं हुए हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड : बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
भारत : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती