रविंद्र जडेजा भारत के टॉप 5 विकेटटेकर में शामिल, जहीर-ईशांत को एक साथ छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 06:33 PM (IST)

मुंबई (महाराष्ट्र) : अनुभवी स्पिनर रवींद्र जड़ेजा ने प्रतिष्ठित तेज जोड़ी जहीर खान और इशांत शर्मा को पछाड़कर टेस्ट प्रारूप में भारत के 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के उथल-पुथल भरे शुरूआती दिन में, जहां गति तेजी से घूमती रही, में जडेजा ने शानदार गेंदबाजी से सबका दिल जीत दिला। जडेजा ने अपने 22 ओवर के स्पेल में 65 रन देकर और 3.00 की इकॉनमी बनाए रखते हुए 5 विकेट लिए।


अपने प्रभावशाली स्पैल के साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के अग्रणी विकेट लेने वालों की सूची में जहीर और ईशांत को पीछे छोड़ दिया। वानखेड़े में अपनी वीरता के बाद क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में जडेजा के नाम 314 विकेट दर्ज हो गए हैं। तीसरे टेस्ट से पहले जहीर और ईशांत अपने यादगार करियर के दौरान 311 विकेट लेकर उनसे आगे थे। भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले अभी भी 619 विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज है। 

 

 

 


टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट
अनिल कुंबले - 619
रविचंद्रन अश्विन - 553
कपिल देव - 434
हरभजन सिंह- 417
रवीन्द्र जड़ेजा - 314

 

 


रवींद्र जडेजा ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि टेस्ट में भारत के लिए फाइफर लेना हमेशा विशेष होता है। अच्छा लगा कि मैंने अपनी टीम को सफलता दिलाने में मदद की। गर्मी में गेंदबाजी करना आसान नहीं था, वाशिंगटन ने अच्छी गेंदबाजी की और सभी ने अपनी भूमिका निभाई। एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमें सामूहिक प्रयास की जरूरत है।


वहीं, जहीर खान और इशांत शर्मा से आगे निकलने पर उन्होंने कहा कि इस बाबत मुझे नहीं पता था। जब मैं नहीं खेल रहा होता हूं तो आंकड़े देखता हूं। अच्छा है कि मैं प्रगति कर रहा हूं और विकेट ले रहा हूं। आपको इस विकेट पर अपनी गति मिलानी होगी। आप बहुत धीमी गति से गेंदबाजी नहीं कर सकते, उछाल तो है लेकिन ज्यादा गति नहीं है। उछाल उत्पन्न करने के लिए आपको अपने कंधे का उपयोग करना होगा और अधिक रेव्स प्राप्त करना होगा।

 

ऐसे चल रहा है मुकाबला
श्रृंखला पहले ही 2-0 से जीत चुकी न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 235 रन ही बनाए हैं। भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए वाशिंगटन सुंदर  ने 4 तो रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं। क्रीज पर पंत के साथ शुभमन गिल बने हुए हैं। भारत अभी 149 रन पीछे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News