IND vs NZ 3rd T20I : अर्धशतक से चूके ग्लेन फिलिप्स, न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 154 रन का लक्ष्य
punjabkesari.in Sunday, Jan 25, 2026 - 08:38 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। अर्धशदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती बाहर हैं और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई टीम में हैं। न्यूजीलैंड टीम में भी बदलाव देखने को मिला है और फॉक्स की जगह जैमीसन को मौका मिला है।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर भारत को 154 रन का लक्ष्य दिया है। ग्लेन फिलिप्स (48) अर्धशतक से चूक गए जब किमार्क चैपमैन और मिशेल सेंटनर ने क्रमशः 32 और 27 रन बनाए। भारत ने शानदार गेंदबाजी पेश की। जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट जबकि हार्दिक पांड्या और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट झटके। एक विकेट हर्षित राणा के नाम रहा।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद कहा, 'हम पहले बॉलिंग करना चाहेंगे। विकेट अच्छा दिख रहा है, बाद में ओस पड़ेगी। निडर रहो, अपना फैसला खुद लो, एन्जॉय करो और साथ ही विनम्र भी रहो। दो बदलाव किए गए हैं। अर्शदीप और वरुण आज रात आराम कर रहे हैं, बुमराह और बिश्नोई टीम में आए हैं।
न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर ने कहा, 'मुझे लगा कि हमने काफी अच्छी बैटिंग की। पिछले गेम से सीख लेकर उसे इस गेम में लागू करेंगे। जल्दी से आगे बढ़ेंगे। नीश खेलने वाले थे, हमने फॉक्स की जगह जैमीसन को लिया है।
प्लेइंग 11
भारत : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी

