IND vs PAK : पाक को लगा झटका, भारत के खिलाफ मैच से पहले चोटिल हुआ बड़ा खिलाड़ी

punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2022 - 12:36 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के अभियान की शुरूआत 23 अक्तूबर से होगी और पहला मैच भारत के खिलाफ खेला जाएगा। हालांकि इससे पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में नेट सेशन के दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाज शान मसूद को सिर में चोट लग गई जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है। 

पाकिस्तान के 33 वर्षीय क्रिकेटर बल्लेबाजी अभ्यास के लिए अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे जब मोहम्मद नवाज के बल्ले से निकली गेंद उनके सिर पर आ लगी। चोट लगने के बाद मसूद जमीन पर गिर पड़े और मैदान पर मौजूद डॉक्टरों ने उनकी जांच की। मसूद हालांकि चल कर मैदान से बाहर गए और उन्हें चोट की अग्रिम जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है। 

मसूद की चोट सिर पर होने के कारण वह भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले मैच से बाहर रह सकते हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को हाल ही में पाकिस्तान की टी20 टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने पिछले एक महीने में इस प्रारूप में टीम के सभी 12 मैच खेले हैं। 

अगर मसूद भारत के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरते तो पाकिस्तान फखर जमान को एकादश में जगह दे सकती है। जमान को हाल ही में उस्मान कादिर की जगह 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया गया है। वह घुटने की चोट से उभर कर टीम में लौटे हैं और उन्होंने बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान के वार्म-अप मैच के दौरान ब्रिस्बेन में फिटनेस टेस्ट भी करवाया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News