IND vs SL : हार का ‘राजा’ बना श्रीलंका, Team India ने बना दिया गजब का रिकॉर्ड

punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2023 - 09:20 PM (IST)

खेल डैस्क : श्रीलंकाई टीम ईडन गार्डन के मैदान पर भारतीय टीम से दूसरा वनडे 4 विकेट से गंवाने के साथ ही हार का ‘राजा’ बन गई है। यानी श्रीलंकाई टीम वनडे और टी-20 इतिहास में सबसे ज्यादा मैच गंवाने वाली प्लेयर बन गई है। ईडन गार्डन में श्रीलंका ने अपना 437 वां मुकाबला गंवाया। इससे पहले इंडिया 436 मुकाबले गंवाकर पहले नंबर पर चल रही थी। इसी तरह श्रीलंका टी-20 में भी 94 मैच गंवाकर पहले नंबर पर चल रही है।

 

वहीं, टीम इंडिया के खिलाफ प्रदर्शन की बात की जाए तो श्रीलंका 95 वनडे गंवा चुकी है। ऐसा कर उन्होंने न्यूजीलैंड की बराबरी की जिसने ऑस्ट्रेलिया से 95 मैच गंवाए हैं। इसी तरह श्रीलंका भारत से सर्वाधिक 19 टी-20 भी गंवा चुकी है। 

 

मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहले खेलते हुए नवानिंदु फर्नांडो के 50 तो कुसल मेंडिस के 34 रनों की बदौलत 215 रन बनाए थे। भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद सिराज 5.4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट निकालने में सफल रहे थे। इसी तरह उमरान मलिक ने भी 48 रन देकर 2 विकेट लिए थे। कुलदीप यादव ने मौका मिलते ही 51 रन पर 3 विकेट निकाल लिए। अक्षर पटेल 16 रन देकर एक विकेट निकालने में सफल रहे। 

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित और शुभमन ने तेज शुरूआत दी थी लेकिन 41 रनों पर दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए। पिछले मैच में शतक लगाने वाले विराट कोहली भी महज 4 रन बनाकर आऊट हो गए। श्रेयस अय्यर ने 28 तो हार्दिक पांड्या ने 36 रन बनाकर स्कोर आगे बढ़ाया। एक छोर संभालकर खड़े केएल राहुल ने 103 गेंदों में 64 रन बनाए और 43.2 ओवरों में टीम इंडिया को जीत दिला दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News