भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5-4 शूटआउट में हराया, जीता तीसरा सुल्तान जोहोर कप

punjabkesari.in Saturday, Oct 29, 2022 - 08:41 PM (IST)

बाहरू : दो बार की चैम्पियन भारत ने शनिवार को यहां रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में ऑस्ट्रेलिया को 5-4 से हराकर सुल्तान जोहोर कप ट्राॅफी जीत ली। भारत ने इस तरह पांच साल खिताबी सूखे को समाप्त करते हुए टूर्नामेंट जीता। दोनों टीमें नियमित समय में 1-1 की बराबरी पर थी। फिर शूटआउट हुआ, जिसमें भी दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर थीं जिससे मैच ‘सडन डेथ' में पहुंच गया। 

उत्तम सिंह ने शूटआउट में दो बार गोल दागे जिसमें ‘सडन डेथ' में किया गया गोल भी शामिल था। वहीं टीम के लिये विष्णुकांत सिंह, अंकित पाल, सुदीप चिरमाको ने भी गोल किये। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बर्न्स कूपर, फोस्टर ब्रोडी, ब्रुक्स जोशुआ और हार्ट लियाम ने गोल किये। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News

Recommended News