भारत ने विश्व चैंपियन बेल्जियम को 5-1 से पीटा

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2019 - 07:45 PM (IST)

एंटवर्प : विश्व की पांचवें नंबर की टीम भारत ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए विश्व और यूरोपियन चैंपियन बेल्जियम को पांचवें और अंतिम हॉकी मुकाबले में 5-1 के बड़े अंतर से पीट दिया। भारतीय टीम ने इस तरह बेल्जियम दौरे में अपने सभी पांचों मैच जीते। आखिरी मैच में भारत की जीत में सिमरनजीत सिंह (7), ललित कुमार उपाध्याय (35), विवेक सागर प्रसाद (36), हरमनप्रीत सिंह (42) और रमनदीप सिंह (43) ने गोल किए।

भारत ने बेल्जियम दौरे की शुरुआत बेल्जियम को 2-0 से हराकर की थी। भारत ने फिर स्पेन को अगले दो मैचों में 6-1 और 5-1 से हराया। भारत ने फिर दौरे के आखिरी दो मैचों में बेल्जियम को 2-1 और 5-1 से हराया। भारत ने मैच में आक्रामक शुरुआत की और सातवें मिनट में बढ़त बनाने के बाद इस लय को अंत तक बरकरार रखा।

भारत के पास पहले हाफ में मात्र एक गोल की बढ़त थी लेकिन दूसरे हाफ में भारत ने आठ मिनट के अंतराल में चार गोल दागकर मेजबान टीम को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। बेल्जियम का एकमात्र गोल एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने 39वें मिनट में किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News