भारत डेविस कप के फाइनल में, इंडोनेशिया के खिलाफ रविवार को

punjabkesari.in Saturday, May 14, 2022 - 07:40 PM (IST)

बैंकॉक : भारत रविवार को थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया के खिलाफ खेलेगा। गत चैंपियन इंडोनेशिया इस टूर्नामेंट में अजेय रही है। भारतीय पुरुष टीम इस टूर्नामेंट में मलेशिया और डेनमार्क को हराकर सभी को चौका चुकी है। इंडोनेशिया इस सीजन में अजेय रही है जबकि भारत ने चीनी ताइपे से हार झेली थी। इंडोनेशिया ने नॉकआउट चरण में जापान को हराया तो भारत ने पांच बार के पूर्व चैंपियन मलेशिया और 2016 के विजेता डेनमार्क को शिकस्त दी।

भारत के लिए किदांबी श्रीकांत और एसएस प्रणय ने अपने सभी पांच मुकाबले जीते हैं। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने भी प्रभावी प्रदर्शन किया है। भारत फाइनल में दूसरी युगल जोड़ी के रूप में एक बार फिर एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला को उतार सकता है। इस जोड़ी ने राउंड रोबिन प्रारूप में दो मुकाबले खेले जिसमें से एक में उन्होंने जीत दर्ज की जबकि दूसरे में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 

Davis Cup, India vs Indonesia, Badminton news in hindi, sports news, डेविस कप, भारत बनाम इंडोनेशिया, बैडमिंटन समाचार हिंदी में, खेल समाचार

टूर्नामेंट की शुरुआत में भोजन विषाक्तता से परेशान दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन पिछले 2 मैच में टीम को सकारात्मक शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे हैं। रविवार को लक्ष्य को दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग से भिडऩा पड़ सकता है और भारतीय खिलाड़ी इंडोनेशिया के खिलाड़ी के खिलाफ पिछले मैच में अपने प्रदर्शन से प्रेरणा लेना चाहेगा जब मार्च में जर्मन ओपन के दौरान उन्होंने सीधे गेम में आसान जीत दर्ज की थी।

श्रीकांत का जोनाथन क्रिस्टी से मुकाबला होगा। श्रीकांत ने क्रिस्टी के खिलाफ नौ में से चार मुकाबले जीते हैं। अगर मुकाबला करीबी रहता है तो फिर प्रणय को दुनिया के 24वें नंबर के खिलाड़ी शेसार हिरेन रुस्तावितो का सामना करना पड़ सकता है। प्रणय ने सेमीफाइनल में टखने में चोट के बावजूद डेनमार्क के खिलाफ भारत को जीत दिलाई थी। दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी रुस्तावितो के खिलाफ प्रणय ने अब तक अपने दोनों मुकाबले जीते हैं लेकिन वह पिछले 5 साल में इस युवा खिलाड़ी से नहीं भिड़े हैं।

Davis Cup, India vs Indonesia, Badminton news in hindi, sports news, डेविस कप, भारत बनाम इंडोनेशिया, बैडमिंटन समाचार हिंदी में, खेल समाचार

टीम के साथ मौजूद पूर्व भारतीय कोच विमल कुमार ने कहा कि हमारे पास काफी संतुलित टीम है, युगल खिलाड़ी काफी अच्छा योगदान दे रहे हैं। सभी खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया है और करीबी मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इसलिए मुझे लगता है कि इंडोनेशिया के खिलाफ हमारे पास बराबरी का मौका है। उन्होंने कहा- यहां के हालात काफी अलग हैं, हॉल में काफी ड्रिफ्ट है इसलिए जो खिलाड़ी सामंजस्य बैठाएंगे उनके पास सफलता हासिल करने का बेहतर मौका होगा। यह महत्वपूर्ण है।

इंडोनेशिया के खिलाफ कुछ सर्वश्रेष्ठ युगल खिलाड़ी हैं और दुनिया की शीर्ष दो युगल जोडिय़ों के 3 खिलाड़ी केविन संजय सुकामुल्जो, मोहम्मद अहसन और हेंद्रा सेतियावान उसके हैं। इसके अलावा फजर अलफियान और मोहम्मद रियान अरदियांतो की दुनिया की सातवें नंबर की पुरुष युगल जोड़ी भी इंडोनेशियाई है। चिराग और सात्विक ने हालांकि 2018 एशिया टीम चैंपियनशिप में सुकामुल्जो और अहसन को हराया था और डेनमार्क के महान खिलाड़ी मथियास बो की मौजूदगी में भारतीय जोड़ी एक बार फिर जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News