WCL 2025 : भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलने से किया इनकार
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 05:05 PM (IST)

बर्मिंघम : भारत ने गुरुवार को यहां विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया है। ऐसा उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पड़ोसी देश के साथ किसी भी द्विपक्षीय खेल संबंध के खिलाफ देश के रुख का हवाला देते हुए किया है। शिखर धवन, इरफान पठान, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, सुरेश रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ियों वाली भारतीय टीम पहले ही आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की अनिच्छा व्यक्त कर चुकी है।
भारत ने टूर्नामेंट के पहले ग्रुप-स्टेज मैच में पाकिस्तान के खिलाफ किए गए अपने रुख जैसा ही रुख अपनाया। उस मैच में ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के कई शीर्ष पूर्व क्रिकेटरों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था। भारत को गुरुवार को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पाकिस्तान से खेलना था। लीग के शीर्ष प्रायोजक, ईजीमाईट्रिप ने भारत-पाक मैच पर अपनी स्थिति पहले ही स्पष्ट कर दी है।
भारतीय चैंपियंस टीम ने मंगलवार को अपने आखिरी ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज चैंपियंस को मात्र 13.2 ओवर में हराकर चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।