एशिया कप पुरूष हॉकी में भारत का पहला मुकाबला 23 मई को पाकिस्तान से

punjabkesari.in Wednesday, Apr 27, 2022 - 08:49 PM (IST)

जकार्ता : गत चैम्पियन भारत का सामना एशिया कप पुरूष हॉकी टूर्नामेंट के पहले मैच में 23 मई को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। टूर्नामेंट 23 मई से एक जून तक खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान टूर्नामेंट के पहले दिन आखिरी मैच में एक-दूसरे से खेलेंगे। टोक्यो ओलिम्पक की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम को पूल ए में जापान, पाकिस्तान, इंडोनेशिया के साथ रखा गया है।

पूल बी में मलेशिया, कोरिया, ओमान और बांग्लादेश हैं। पाकिस्तान के बाद भारत 24 मई को जापान से खेलेगा। आखिरी पूल मैच में उसे 26 मई को इंडोनेशिया से खेलना है। टूर्नामेंट सुपर4 पूल प्रारूप में खेला जाएगा। हर पूल से शीर्ष 2 टीमें अगले चरण में पहुंचेंगी। फाइनल एक जून को होगा। भारत और पाकिस्तान ने 3-3 बार जबकि दक्षिण कोरिया ने 4 बार एशिया कप जीता है। भारत ने 2003 में कुआलालम्पुर, 2007 में चेन्नई और 2017 में ढाका में खिताब जीते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News