भारत के विश्व कप प्रदर्शन की समीक्षा नहीं होगी : COA प्रमुख

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 07:51 PM (IST)

नई दिल्ली : प्रशासकों की समिति (सीओए) प्रमुख विनोद राय ने शुक्रवार को कहा कि विश्व कप में भारत के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए कोई बैठक नहीं होगी। विश्व कप के प्रबल दावेदार में से एक के रूप में पहुंची भारतीय टीम को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर होना पड़ा था। भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे के लिए 29 जुलाई को रवाना होने का जिक्र करते हुए राय ने पूछा, ‘समीक्षा बैठक करने का समय कहां है?' सीओए की यहां बैठक के बाद राय ने कहा, ‘सहयोगी स्टाफ और मैनेजर की रिपोर्ट से सामान्य फीडबैक का अब तक इंतजार है।' 

उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त सीओए के सदस्य राय, डायना इडुल्जी और रवि थोडगे बैठक के बाद न्यायमित्र पी एस नरसिम्हा से मिलने के लिए रवाना हो गए जिन्हें देश में क्रिकेट प्रशासन संबंधित मामलों के निपटारे के लिए मध्यस्थ नियुक्त किया गया था। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘सीओए को राज्य संघ चुनावों को सही समय पर (14 सितंबर अंतिम समयसीमा) कराना सुनिश्चित करने में मदद करने के अलावा न्यायमित्र हितों के टकराव से संबंधित मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय को सूचित करेगा।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News