भारत की विश्व कप की तैयारियां न्यूजीलैंड के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग मैच से शुरू

punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2022 - 12:11 PM (IST)

भुवनेश्वर: भारतीय पुरूष हॉकी टीम जब शुक्रवार को यहां कलिंग स्टेडियम में एफआईएच प्रो लीग के नए सत्र के शुरूआती मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी तो इसके साथ वह अपनी विश्व कप तैयारियां भी आरंभ करना चाहेगी। न्यूजीलैंड के बाद भारतीय टीम का सामना अगले मैच में रविवार को स्पेन से होगा। फिर वह ‘रिटर्न' मुकाबले में चार नवंबर को न्यूजीलैंड से और छह नवंबर को स्पेन से भिड़ेगी। 

भारतीय मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, ‘‘प्रो लीग में चार मैचों की तैयारियों के लिये पिछले दो हफ्ते काफी व्यस्त रहे और फिर हमें अगले महीने एडीलेड में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच भी खेलने हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘ये सभी मैच विश्व कप के लिये हमारी तैयारियों का हिस्सा हैं। हमारा लक्ष्य निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ हॉकी खेलना है लेकिन हम अपने आक्रमण में बेहतर होना चाहते हैं। हम नयी चीजें आजमाना चाहते हैं। हम इन मैचों के लिये तैयार हैं।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News