आस्ट्रेलिया दौरे पर 17 दिसंबर से एडीलेड में पहला टेस्ट खेलेगा भारत: रिपोर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 05:28 PM (IST)

नयी दिल्ली :  भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दौरान पहला टेस्ट एडीलेड में 17 दिसंबर से खेलेगी और यह दिन-रात्रि का मुकाबला होगा। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। एडीलेड ओवल में गुलाबी गेंद के टेस्ट के बाद ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होगा।

ऐसा लगता है कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच एक हफ्ते के अंतर के भारतीय क्रिकेट बोर्ड के निवेदन को स्वीकार कर लिया है। तीसरा टेस्ट सिडनी में सात जनवरी से होगा जबकि अंतिम टेस्ट ब्रिसबेन में 15 जनवरी से खेला जाएगा।
समझा जा रहा है कि भारत टेस्ट मैच से पहले तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला और इतने ही मैचों की टी20 श्रृंखला खेलेगा। एकदिवसीय मैच संभवत: 26, 28 और 30 नवंबर को ब्रिसबेन जबकि टी20 मुकाबले एडीलेड ओवल में चार, छह और आठ दिसंबर को खेले जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News