एएफसी एशियाई कप से पहले सऊदी अरब, चीन से भिड़ेगा भारत

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 06:19 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय फुटबाल टीम का अगले साल होने वाले एएफसी एशियाई कप से पहले अपने से अधिक रैंकिंग की टीमों सऊदी अरब और चीन के खिलाफ मैत्री मैच खेलना लगभग तय है। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एशियाई कप 2019 संयुक्त अरब अमीरात के आठ केंद्रों पर पांच जनवरी से एक फरवरी के बीच खेला जाएगा।  भारत को इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में यूएई, थाईलैंड और बहरीन के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। एआईएफएफ महासचिव कुशाल दास ने पीटीआई से कहा कि इन दोनों टीमों के बीच बातचीत अंतिम चरण में हैं।

दास ने कहा, ‘‘हमारी उनसे बातचीत चल रही है और लगभग 90 प्रतिशत तय हो चुका है। हम अक्तूबर-नवंबर में एक मैच स्वदेश और एक मैच विदेश में आयोजित करने की कोशिश कर रहे हैं।’’ सऊदी अरब वर्तमान में विश्व कप में खेल रहा है।वह फीफा रैकिंग में 67वें जबकि रूस 67वें स्थान पर है। भारत फीफा तालिका में 97वें स्थान पर है।

एशियाई कप में एशिया की चोटी 24 टीमों को छह ग्रुप में रखा गया है। भारत एशियाई क्षेत्र में 14वें स्थान पर है तथा इंटरकांटिनेंटल कप में जीत से उसके हौसले बुलंद हैं।

Yaspal

Related News

भारत ने जीता एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, फाइनल में चीन को हराया

भारत में वनडे विश्व कप करवाकर मालामाल हुआ ICC, 1.39 अरब डॉलर कमाए

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी : भारत ने द. कोरिया को हराकर फाइनल में बनाई जगह, चीन से होगा खिताबी मुकाबला

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी: जीत का सिलसिला जारी रखने उतरेगा भारत

भारत ने कोरिया को हराकर एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में जीत की लय जारी रखी

एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी : राजकुमार की हैट्रिक, भारत लगातार तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में

ओलंपिक पदक विजेता भारत एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार

गत चैम्पियन भारत सैफ अंडर-17 चैम्पियनशिप के शुरूआती मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगा

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी : भारत ने जापान को दी करारी हार, लगातार दूसरा मैच जीता

45वां शतरंज ओलंपियाड : अमेरिका और चीन से होगा भारत का मुक़ाबला