WTC Final : मुश्किल में भारत, पूर्व क्रिकेटर बोला- जीतना है तो बेखौफ क्रिकेट खेलो

punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 02:10 PM (IST)

लंदन : डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारतीय टीम उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बना दिए। जवाब में भारतीय टीम दूसरे दिन के खेल के समाप्त होने तक 151 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए। ऐसे में भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि मौजूदा टीम ने वह निडरता नहीं दिखाई जो आईसीसी खिताब जीतने के लिए चाहिए होती है और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में चार तेज गेंदबाजों को लेकर उतरने का फैसला सही नही था । 

जीतना है तो बेखौफ क्रिकेट खेलो

पिछले दस साल में एक भी आईसीसी खिताब नहीं जीत सकी भारतीय टीम की स्थिति ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में खराब है । यहां कमेंटेटर की भूमिका में आये हरभजन ने भारतीय खिलाड़ियों को नतीजे की चिंता किये बिना खेलने की सलाह दी । उन्होंने कहा ,‘‘ कौशल में कोई कमी नहीं है । जितने बड़े मैच खेलेंगे, उतना ही बेहतर होगा । मुझे लगता है कि ऐसे मैचों में खुलकर खेलने की जरूरत है । हम अधिक रक्षात्मक हो रहे हैं । हमें नतीजे की परवाह किए बिना बेखौफ क्रिकेट खेलना होगा ।'' 

PunjabKesari

अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करो

उन्होंने कहा ,‘‘ खिलाड़ियों पर जिम्मेदारी डाल दें और वह जरूर अपना काम पूरा करेंगे । उन पर दबाव डाला जाये कि अच्छा नहीं खेलने पर कुछ बाहर हो जायेंगे और कुछ नहीं (उनका आत्मविश्वास कम हो जायेगा)।'' हरभजन ने कहा ,‘‘ उन्हें आत्मविश्वास देने की जरूरत है कि भले ही अच्छा नहीं खेल सको लेकिन अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करो । इसी तरह से कप जीते जाते हैं । बेखौफ खेलो ।'' दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को बाहर रहना पड़ा क्योंकि भारत चार तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर को लेकर उतरा है । 

चार तेज गेंदबाजों की जरूरत नहीं थी

हरभजन ने कहा ,‘‘ मैच पांच दिन का है तो पांच दिन के हालात देखकर गेंदबाजों को चुनना होता है । अश्विन बेहतरीन गेंदबाज हैं और चार तेज गेंदबाजों की जरूरत नहीं थी । चौथा और पांचवां दिन भी पहले दिन की तरह महत्वपूर्ण होता है और यह अहम है कि उन दिनों में आप कैसे खेलते हैं ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ शायद प्रबंधन ने इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा और चार स्पिनरों को उतारा । अगर मोहम्मद सिराज या मोहम्मद शमी जैसा कोई बाहर बैठ रहा होता तब भी चार तेज गेंदबाजों को उतारना समझ में आता । अश्विन को उतारना और चार तेज गेंदबाजों की बजाय दो स्पिनरों को लेकर खेलना सही होता ।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News