T20 World Cup : भारत का इस टीम के साथ होगा फाइनल मैच, जहीर खान ने बताया नाम

punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2022 - 04:34 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम को आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट टाइटल जीते को 9 साल बीत चुके हैं। भारत ने आखिरी बार कोई आईसीसी टाइटल साल 2013 में जीता था। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली भारतीय टीम ने साल 2013 में आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी में जीत हासिल की थी। अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के पास मौका हे कि ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी-20 विश्व कप को जीत कर 9 साल के सूखे को समाप्त किया जाए। दिग्गज गेंदबाज जहीर खान का भी मानना है कि भारतीय टीम के पास बेहतरीन मौका है और उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि भारतीय टीम टी-20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड टीम के साथ भिड़ेगी।

जहीर ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा,"जाहिर है, मैं भारत के साथ जा रहा हूं। हां, कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के बारे में कुछ बातें हुई हैं, बुमराह के चोटिल होने और गेंदबाजी के साथ क्या होने वाला है, लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि पिछले कुछ समय में टीम ने जो निरंतरता दिखाई है, उससे मुझे लगता है कि भारत निश्चित रूप से फाइनल में पहुंचने का दावेदार होने जा रहै है और दूसरा दावेदार, मुझे लगता है कि इंग्लैंड होगा।''

भारतीय टीम 23 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने टी20 विश्व कप के अभियान की शुरूआत करेगी। मैच से पहले गुरुवार को भारतीय टीम मेलबर्न में पहुंच गई है, लेकिन ब्लॉकबस्टर मैच से कुछ ही दिन पहले, मेलबर्न से एक चिंताजनक खबर सामने आई है, जिसमें बताया गया कि रविवार को बारिश का खतरा मंडरा रहा है। दोनों टीमें मेलबर्न में रविवार को अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करने वाली हैं, लेकिन खराब मौसम के पूर्वानुमान के कारण मैच के रद्द होने का खतरा है।

टी-20 में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

23 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान
27 अक्टूबर: भारत बनाम नीदरलैंड
30 अक्टूबर: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
2 नवंबर: भारत बनाम बांग्लादेश
6 नवंबर: भारत बनाम B1


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News