शादी के बंधन में बंधेगा ये भारतीय ऑलराउंडर, गर्लफ्रेंड संग लेगा सात फेरे
punjabkesari.in Friday, Aug 13, 2021 - 11:05 AM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल अपनी गर्लफ्रेंड निकिता के साथ शादी करने वाले हैं। गोपाल की इंडियन प्रीमियर लीग फ्रैंचाइज़ी राजस्थान रॉयल्स ने इस खबर की घोषणा करते हुए इस कपल को बधाई दी है। रॉयल्स ने ट्वीटर पर कपल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, उसने कहा श्री-येस! श्रेयस गोपाल और निकिता और बधाई।
She said Shre-Yassss! 💍
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 12, 2021
Congratulations, @ShreyasGopal19 and Nikitha. 💗#RoyalsFamily pic.twitter.com/k9ovYxVIjY
गोपाल को आखिरी बार इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वें संस्करण के दौरान एक्शन में देखा गया था। हालांकि जैव-सुरक्षित वातावरण के अंदर कोविड-19 मामलों के सामने आने के बाद लीग को बीच में ही निलंबित कर दिया गया था। हालांकि वह सीज़न में कुछ खास नहीं कर पाए और आरसीबी के खिलाफ नाबाद 7 रन ही बनाए, जबकि उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी नहीं की। गेंद के साथ उन्होंने दो मैचों में क्रमशः 0/35 और 0/40 के साथ वापसी की।
अब आईपीएल का 14वां सत्र एक बार फिर संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने के लिए तैयार है, जहां शेष 31 मैच तीन स्थानों, अबू धाबी, शारजाह और अबू धाबी में खेले जाएंगे। सीजन के फिर से शुरू होने के बाद पहला मैच 19 सितंबर को होगा जबकि फाइनल 15 अक्टूबर को होगा।