झूलन को लेकर भावुक हुई भरतीय कप्तान Harmanpreet, बोलीं- उनकी जगह भरना नामुमकिन

punjabkesari.in Tuesday, Aug 30, 2022 - 10:57 PM (IST)

बेंगलुरू : भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने क्रिकेट में झूलन गोस्वामी के योगदान को याद करते हुए कहा कि इस अनुभवी तेज गेंदबाज का खेल के प्रति जुनून बेजोड़ है और टीम में कोई भी उनकी जगह नहीं भर सकता है। पिछले दो दशक से भारतीय गेंदबाजी की अगवा रही 39 वर्षीय झूलन 24 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ लाड्र्स में तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच खेल कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगी। झूलन के नाम पर अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।

Indian captain Harmanpreet Kaur, Jhulan Goswami, Team india, Indian women cricket Team,  भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर, झूलन गोस्वामी, टीम इंडिया, भारतीय महिला क्रिकेट टीम

हरमनप्रीत ने टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होने की पूर्व संध्या पर मीडिया से बातचीत में कहा कि वह प्रत्येक मैच में उसी तरह के जुनून के साथ उतरती हैं जो कि बेजोड़ है। कोई उनका मुकाबला नहीं कर सकता। हरमनप्रीत ने विश्व कप 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ झूलन की कप्तानी में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उनकी इस दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज के साथ कई यादें जुड़ी हैं जिनके नाम पर 201 वनडे में रिकॉर्ड 252 विकेट दर्ज हैं। झूलन इस प्रारूप में 200 से अधिक विकेट लेने वाली एकमात्र गेंदबाज हैं।

 

Indian captain Harmanpreet Kaur, Jhulan Goswami, Team india, Indian women cricket Team,  भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर, झूलन गोस्वामी, टीम इंडिया, भारतीय महिला क्रिकेट टीम

 

हरमनप्रीत ने कहा कि जब मैंने पदार्पण किया था तब वह कप्तान थी। यह मेरे लिए शानदार अवसर है कि जब वह अपना अंतिम वनडे खेलेंगी तो मैं कप्तानी का जिम्मा संभालूंगी। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। कोई भी उनकी जगह नहीं ले सकता है। वह दो-तीन घंटे गेंदबाजी करती हैं। आपको शायद ही कोई ऐसी गेंदबाज दिखे जो उनकी तरह नेट पर कड़ी मेहनत करता हो। बता दें कि झूलन ने इस साल मार्च में न्यूजीलैंड में खेले गए वनडे विश्व कप में हिस्सा लिया था लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के अंतिम ग्रुप मैच से पहले चोटिल हो गई थी। इस कारण वह जुलाई में श्रीलंका दौरे पर भी नहीं जा पाई थी।

Indian captain Harmanpreet Kaur, Jhulan Goswami, Team india, Indian women cricket Team,  भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर, झूलन गोस्वामी, टीम इंडिया, भारतीय महिला क्रिकेट टीम

झूलन ने 2002 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने 2018 में टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इस तेज गेंदबाज ने अपना आखिरी टेस्ट मैच अक्टूबर 2021 में खेला था। झूलन ने कुल मिलाकर 12 टैस्ट, 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 201 वनडे खेले हैं। उन्होंने 6 विश्वकप में भाग लिया है। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला टीम इंग्लैंड दौरे की शुरुआत नौ सितंबर को टी-20 मैच से करेगी। भारतीय टीम तीन टी20 मैच खेलने के बाद इतने ही वनडे मैचों की श्रृंखला खेलेगी। भारत लॉड्र्स में झूलन के आखिरी एकदिवसीय मैच से पहले होव (18 सितंबर) और कैंटरबरी (21 सितंबर) में वनडे मैच खेलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News