तनख्वाह के लिए भटक रहे भारतीय क्रिकेटर नयन मोंगिया, बीसीए पर लगाए आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2019 - 09:37 PM (IST)

वड़ोदरा : भारत के पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया ने बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) से उसकी जूनियर टीमों के मेंटर के रूप में सेवाएं देने के लिए भुगतान करने की मांग की। मोंगिया ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि उसने बीसीए अध्यक्ष प्रणव अमीन, पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता किरण मोरे और राकेश पटेल के अनुरोध पर यह काम संभाला था।
उन्होंने कहा- पेशेवर होने के नाते यह मेरा अधिकार है कि मैं अपनी सेवाओं के लिए भुगतान की मांग करूं। जब भी मैंने भुगतान की मांग की, अमीन ने कुछ न कुछ कारण बताकर मना कर दिया। मोंगिया की मांग पर बीसीए के अधिकारी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे। अमीन ने संवाददाता सम्मेलन में मोंगिया पर आरोप लगाया था कि जब वह बड़ौदा अंडर-16 और अंडर-19 टीमों के मेंटर थे तो उनका रवैया तानाशाह जैसा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News