बेटी के साथ मस्ती करते नजर आए भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, देखें क्यूट वीडियो
punjabkesari.in Monday, Aug 10, 2020 - 01:44 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना बाकी खिलाड़ियों की तरह ही इस दिनों घर पर ही रह कर आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में उनका और उनकी बेटी ग्रासिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रैना और ग्रासिया मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए रैना ने कैप्शन में लव इमोजी का इस्तेमाल किया है। वीडियो में ग्रासिया को रैना के कंधों पर बैठे हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है जबकि हजारों लोगों ने इस पर कमेंट्स भी किए हैं।
गौर हो कि इससे पहले रैना ने धोनी के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की थी जिसमें वह और धोनी चेन्नई सुपर किंग्स सी जर्सी में नजर आए थे। इस फोटो को शेयर करते हुए रैना ने लिखा था, मैदान पर आने के लिए दिन गिनना और हर मिनट को संजोना। अब सीजन शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकता।