स्टीव वॉ के मैनेजर 100 दिव्यांग क्रिकेटरों की वित्तीय रूप से मदद की

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 05:20 PM (IST)

मुंबई : भारतीय दिव्यांग क्रिकेट संघ (पीसीसीएआई) ने घोषणा की कि आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ के मैनेजर हार्ले मेडकाफ ने कोविड-19 महामारी के दौरान करीब 100 शारीरिक रूप से विकलांग क्रिकेटरों को वित्तीय मदद मुहैया करायी। पीसीसीएआई (फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के सचिव रवि चौहान ने कहा कि प्रत्येक क्रिकेटर को पांच पांच हजार रूपये की राशि दी गयी।

चौहान ने कहा- इस मुश्किल समय में प्रत्येक खिलाड़ी को 5000 रूपये की राशि दी गयी। संघ इस जरूरत के समय में 400 दिव्यांग क्रिकेटरों की सहायता करना चाहता है।

पीसीसीएआई ने एक बयान में कहा- हमारा लक्ष्य है कि 400 दिव्यांग क्रिकेटरों की मदद की जाये। पीसीसीएआई हार्ले मेडकाफ, आनंद चुक्का और प्रवीण नल्ला के इसमें मदद करने के लिये शुक्रिया करना चाहेगा। चौहान के अनुसार मेडकाफ और चुक्का ने राशि जुटायी जबकि नल्ला ने एन-95 मास्क मुहैया कराये।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News