36 साल बाद भारतीय गेंदबाजों ने बनाया यह दबदबे वाला रिकॉर्ड, जानकार होगी हैरानी

punjabkesari.in Friday, Dec 14, 2018 - 04:32 PM (IST)

जालन्धर : पर्थ टेस्ट की तेज पिच पर भारतीय तेज गेंदबाज पहले दिन उम्मीद मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। साल में दूसरी बार किसी टेस्ट में बिना स्पेशलिस्ट स्पिनर उतरी भारतीय टीम को तेज गेंदबाज वह शुरुआत नहीं दिला पाए जो चाहिए थी। लैंथ में पिछड़े भारतीय तेज गेंदबाजों का ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों मार्कस हैरिस और आरोन फिंच ने फायदा उठाते हुए पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर ली। दोनों के बीच 112 रन की हुई साझेदारी के कारण भारत की पिछली 45 पारियों से चली आ रही एक बढिय़ा रूटीन भी टूट गई। दरअसल भारतीय टीम के गेंदबाजों ने 2017 से लेकर अब तक लगातार 45 पारियों में विरोधी टीम के सलामी बल्लेबाजों को शतकीय साझेदारी निभाने का मौका नहीं दिया था। इस दौरान जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, भुवनेवर कुमार, उमेश यादव, रविचंद्रन अश्रिन आदि ने विरोधी खिलाडिय़ों के नाम में दम कर यह दबदबे वाला रिकॉर्ड अपने नाम करे रखा।

1977 में भी भारतीय गेंदबाजों ने बनाया था दबदबा
भारतीय गेंदबाजों के लिए इससे पहले 1977 से लेकर 1981 का दौर भी बेहद अच्छा रहा था। इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने सर्वाधिक 71 बार विरोधी टीम के सलामी बल्लेबाजों को शतकीय साझेदारी करने से रोका था। बता दें कि इससे पहले 1969 से लेकर 1974 तक भी भारतीय गेंदबाजों ने 38 पारियों तक यह रिकॉर्ड बनाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News